Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भैंसों का अपहरण कर चोर मांग रहे फिरौती

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 Jan 2014 11:58 AM (IST)

    गुना जिले में पिछले कुछ महीनों से भैंसों को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले सामने आ रहे हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भैंस चोर गिरोह सक्रिय है। यह भैंसों को चुराकर रातों-रात पगडंडी वाले रास्तों से जिले से सटे राजस्थान के गांवों में पहुंचा देता है। इसके बाद भैंस मालिक के पास फिरौती को लेकर फोन आने श्

    Hero Image

    विनीत दुबे, गुना। गुना जिले में पिछले कुछ महीनों से भैंसों को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले सामने आ रहे हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भैंस चोर गिरोह सक्रिय है। यह भैंसों को चुराकर रातों-रात पगडंडी वाले रास्तों से जिले से सटे राजस्थान के गांवों में पहुंचा देता है। इसके बाद भैंस मालिक के पास फिरौती को लेकर फोन आने शुरू हो जाते हैं। तय राशि देने के बाद किसान को अपनी भैंस वापस मिलती है। जो फिरौती नहीं देते वे थाने के चक्कर काटते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भैंस चोर गिरोह जिले के बीनागंज, धरनावदा, बमोरी, बजरंगगढ़ में सक्रिय हैं। ग्राम हरीपुर निवासी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों उनकी एक दुधारू भैंस गायब हो गई थी। बाद में एक दलाल ने राजस्थान के एक गांव से 10 हजार की फिरौती देने के बाद भैंस वापस दिलाई थी। जिले में वर्ष 2012 में 150 तथा वर्ष 2013 में 140 से अधिक पशु चोरी के मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

    मर्सिडीज से महंगी मुर्रा भैंस, 25 लाख में बिकी

    इन पर गिरी गाज

    अब ऑनलाइन बिकने लगीं गाय-भैसें भी

    बजरंगगढ़ थाना प्रभारी मनोज मेहरा ने भैंस चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखी तो किसान ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत सही पाए जाने पर थानेदार को लाइनअटैच कर दिया गया था।

    इनका कहना है

    मवेशियों के चोरी होने के मामले थानों में दर्ज किए जाते हैं। यदि कहीं प्रकरण दर्ज नहीं किया जा रहा हो तो हमें अवगत करा सकते हैं। लेकिन फिरौती मांगने के बारे में जानकारी नहीं है।

    -पीएस विष्ट, पुलिस अधीक्षक गुना

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर