मोदी पीएम उम्मीदवार हों तो ही भाजपा के साथ: रामदेव
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर भाजपा भले ही हड़बड़ी में न हो, लेकिन योगगुरु बाबा रामदेव ने गुजरात के मुख्य ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर भाजपा भले ही हड़बड़ी में न हो, लेकिन योगगुरु बाबा रामदेव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम प्रत्याशी घोषित कर दिया है। साथ ही उन्होंने भाजपा को चेताया कि यदि वह मोदी की उम्मीदवारी से इत्तेफाक नहीं रखती है तो वह उसके साथ नहीं हैं।
वीपी हाउस में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में रामदेव ने कहा कि देश जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, ऐसे में कमान किसी महानायक के हाथों में होनी चाहिए। देश को भ्रष्टाचार, महंगाई और गरीबी से केवल मोदी ही निकाल सकते हैं। रामदेव ने केंद्र की संप्रग सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया। कहा कि वह 13 सितंबर को मध्यप्रदेश के नीमच से सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन यात्रा शुरू करेंगे। इससे पहले आठ सितंबर को सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर रैली करेंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी ने गुजरात में सुशासन की मिसाल कायम की है। पिछले 10 वर्षो में गुजरात में कोई दंगा नहीं होने दिया। गुजरात में हर क्षेत्र में विकास दिखता है। आज पूरा देश मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।