Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रामदेव ने राहुल को दी दलित से विवाह करने की सलाह

    By Edited By:
    Updated: Sat, 29 Mar 2014 07:20 AM (IST)

    योग गुरु स्वामी रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दलित प्रेम को ढोंग बताते हुए उन्हें किसी दलित युवती से शादी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यदि राहुल दलितों का उत्थान करना चाहते हैं तो इस बाबत पहल करें। स्वामी रामदेव शुक्रवार को यहां से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में रोड

    फरीदाबाद [जासं]। योग गुरु स्वामी रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दलित प्रेम को ढोंग बताते हुए उन्हें किसी दलित युवती से शादी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यदि राहुल दलितों का उत्थान करना चाहते हैं तो इस बाबत पहल करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी रामदेव शुक्रवार को यहां से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में रोड शो से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार आने पर उनके नौ सूत्रीय मांग पत्र को नरेंद्र मोदी ने संसद के पहले सत्र में चरणबद्ध तरीके से पूरा कराने का आश्वासन दिया है। इसमें विदेशों में जमा काले धन को वापस लाना प्रमुख मुद्दा है।

    कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हमला बोलते हुए रामदेव ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को अनुलोम विलोम आसन करने की सलाह दी थी, मगर वह शीर्षासन करने लगे हैं। वह कुछ गलत लोगों की सलाह पर चलने लगे हैं। उन्हें अनुलोम विलोम आसन करना चाहिए, इससे उनका दिमाग सही रहेगा और वह ऐसे लोगों के चंगुल में नहीं फंस पाएंगे, जो उन्हें गलत राह दिखा रहे हैं।

    पढ़ें : रोगमुक्त देश के लिए मोदी : रामदेव