Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार देख बौखला गई है कांग्रेस : रामदेव

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Apr 2014 08:37 AM (IST)

    योगगुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कांग्रेस पर तीखे हमले बोले। कहा, हार नजदीक देखकर कांग्रेस बौखला गई है कि कर्नाटक में उनके कैंप की अनुमति निरस्त करा दी। मजबूरन उन्हें हाई कोर्ट जाना पड़ा। दो दिन पहले वडोदरा व गांधीनगर में उनके योग दीक्षा शिविर को रुकवाने के लिए निर्वाचन आयोग पर दबाव

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। योगगुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कांग्रेस पर तीखे हमले बोले। कहा, हार नजदीक देखकर कांग्रेस बौखला गई है कि कर्नाटक में उनके कैंप की अनुमति निरस्त करा दी। मजबूरन उन्हें हाई कोर्ट जाना पड़ा। दो दिन पहले वडोदरा व गांधीनगर में उनके योग दीक्षा शिविर को रुकवाने के लिए निर्वाचन आयोग पर दबाव डालकर उनकी सभा को रोकने का प्रयास किया। स्वीकृति निरस्त करा दी गई, जिस पर उन्हें गुजरात हाई कोर्ट से राहत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मैं अमेठी में इनकी पोल खोलूंगा। इंदिरा गांधी ने भ्रष्टाचार का वटवृक्ष लगाया था, जिसे राजीव व सोनिया ने बढ़ाया और अब राहुल फल खा रहा है। बाबा ने अपने चुटीले अंदाज में कहा कि राहुल टॉफी के आगे कुछ सोच नहीं पाते। उन्होंने 30 को अमेठी जाने की घोषणा करते हुए कहा कि राहुल गांधी 100 फीसद चुनाव हार रहे हैं। कुमार विश्वास ने अच्छी जमीन तैयार की पर उसे फल नहीं मिलेगा। फल स्मृति ईरानी को मिलेगा।

    पढ़ें: रामदेव के खिलाफ मुकदमा