राज्यसभा स्थगित, नहीं हो पाई वित्त और विनियोग विधेयकों पर चर्चा
राज्यभा में दोपहर के लंच के बाद कांग्रेसी सांसदों ने इकट्ठे होकर उत्तराखंड के मु्द्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
नई दिल्ली(जेएनएन)। राज्यसभा में एक बार फिर मंगलवार को अराजकता का माहौल देखने को मिला। इस हंगामें के कारण वित्त और विनियोग विधेयकों चर्चा नहीं हो पाई। लगातार होते हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
अब इस पर चर्चा में और समय लगता दिखाई दे रहा है । यह वित्त विधेयक और विनियोग लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है जिसे चर्चा के लिए राज्यसभा में भेजा गया है। राज्यसभा में पास होने के बाद इसे वापस लोकसभा में भेजा जाएगा। लेकिन हंगामे के कारण इस पर राज्यसभा में चर्चा कराना संभव नहीं हो पा रहा है। आज राज्यभा में दोपहर के लंच के बाद कांग्रेसी सांसदों ने इकट्ठे होकर उत्तराखंड के मु्द्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कांग्रेसी सांसदों ने मोदी सरकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी के नारे सदन में लगाए। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ‘बीजेपी पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को उत्तराखंड के मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए ।
पढ़ेंः भावनात्मक बयानों से लोगों को मूर्ख बनाती है कांग्रेस: नकवी
इस पर संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विरोध प्रदर्शन कर रहे सांसदों को शांत करने की कोशिश की लेकिन सभी ने उनकी बात को अनसुना कर दिया है। इस पर नकवी ने कहा कि ‘कांग्रेस को 'लोकतंत्र की हत्या' करने से बचना चाहिए’। तमाम हंगामे को देखते हुए उपसभापति ने कुरियन कहा भले ही आज विधेयक पर कोई चर्चा नहीं हो पाई हो लेकिन बुधवार को विधेयक को राज्यसभा में पारित कर दिया जाएगा। इससे पहले सोमवार को भी कांग्रेसी सांसदों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था।
कांग्रेस सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हेलीकॉप्टर सौदे घोटाले में सोनिया गांधी का नाम लिए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू किया था
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।