जगदंबिका और राजू ने थामा भाजपा का दामन
अपनी पार्टी और लोकसभा का टिकट ठुकराकर नेताओं व चर्चित हस्तियों के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे जगदंबिका पाल और मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। जगदंबिका ने पुरानी सीट डुमरियागंज से ही चुनाव लड़ने की इ'छा का इजहार किया जिसे पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने देर रात तक पूरी भी कर दी।
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। अपनी पार्टी और लोकसभा का टिकट ठुकराकर नेताओं व चर्चित हस्तियों के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे जगदंबिका पाल और मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। जगदंबिका ने पुरानी सीट डुमरियागंज से ही चुनाव लड़ने की इच्छा का इजहार किया जिसे पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने देर रात तक पूरी भी कर दी। कानपुर से सपा का टिकट ठुकराकर भाजपा में आए राजू श्रीवास्तव ने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और पार्टी उन्हें जो भी कार्य देगी, वह करेंगे।
करीब दो हफ्ते पहले कांग्रेस की सदस्यता और लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद से ही जगदंबिका पाल के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए भाजपा में उन पर एक राय नहीं बन पा रही थी। आखिरकार, बुधवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने विरोधों को दरकिनार करते हुए प्राथमिक सदस्यता की पर्ची थमाकर पाल को भाजपा में शामिल कर लिया।
कांग्रेस छोड़ने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस में युवा और वरिष्ठ नेताओं के बीच संवादहीनता की स्थिति बन गई है। लेकिन, वे सीधे तौर पर राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच तुलना से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि मोदी देश में प्रधानमंत्री पद के एकमात्र घोषित उम्मीदवार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।