Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2018 तक पाकिस्तान से लगी सीमा पूरी तरह से सील होगी: राजनाथ

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 04:28 AM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वर्ष 2018 तक पाकिस्‍तान से लगी सारी सीमा पूरी तरह से सील हो जाएगी। इसका काम तय समय में पूरा कर लिया जाएगा।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान से सटी भारत की सीमा पूरी तरह सील होगी। पाक सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा को सील करने में केंद्र और राज्य सरकारों को पुख्ता कदम उठाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि पूरी योजना बनकर तैयार है कि अगले दो सालों में सीमा को सील करने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू के साथ जैसलमेर में सीमा वाले इलाकों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा पर आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ-साथ दुर्गम हिस्से को सील करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। पाकिस्तान की ओर से आने वाले आतंकियों के बार-बार हमले को देखते हुए सरकार ने सीमा को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया है। वैसे तो तीन हजार किलोमीटर से लंबी सीमा का अधिकांश हिस्से पर कंटीले तार लगे हैं। लेकिन नदियों के बीच, कश्मीर के पहाड़ी इलाकों और कच्छ में बाड़ लगाना संभव नहीं है।

    बैठक में चारों राज्यों के प्रतिनिधियों ने यह मुद्दा उठाया। इसके लिए उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक से सीमा को सील करने का सुझाव दिया। राजनाथ सिंह का कहना था कि सिर्फ तकनीक के सहारे सीमा को सील नहीं किया जा सकता है। सीमावर्ती इलाकों में पूरी चौकसी भी बरतनी होगी और इसके लिए सभी राज्यों को यहां आधारभूत संरचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि पूरी योजना बनकर तैयार है। दिसंबर 2018 तक अत्याधुनिक तकनीक के साथ-साथ मानवीय चौकसी के सहारे इसे पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। लेकिन इनमें इन चारों राज्यों की सरकारों का सहयोग जरूरी है।

    राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा की पुख्ता निगरानी के लिए बाकायदा 'बॉर्डर सिक्योरिटी ग्रिड' बनाया जाएगा और लगातार इसकी निगरानी की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह इतना ही कहना चाहते हैं कि जब देश के सामने बड़ी चुनौती है तो सभी को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना चाहिए। इसमें कोई दो मत नहीं है कि इस समय भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा है। सेना के जवान और सुरक्षाकर्मी जो कुछ कर रहे हैं उनके साथ खड़े रहना चाहिए तथा उन पर भरोसा और यकीन करना चाहिए।

    सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें