Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफवाहों से हैरान राजनाथ सिंह, मीडिया से मांगी मदद

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 Aug 2014 03:09 PM (IST)

    पुत्र पंकज सिंह के बारे में उड़ी अफवाहों से गृह मंत्री राजनाथ सिंह स्तब्ध तथा आहत हैं। आज लखनऊ में उन्होंने अफवाहबाज को खोजने में मीडिया की मदद मांगी है। प्रधानमंत्री की जन-धन योजना के शुभारंभ में आज दिन में लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने अपने पुत्र तथा भाजपा नेता पंकज सिंह पर घूस लेने की अफवाहों के बारे में मीडिय़ा से ही मदद मांगी है। राजनाथ

    लखनऊ। पुत्र पंकज सिंह के बारे में उड़ी अफवाहों से गृह मंत्री राजनाथ सिंह स्तब्ध तथा आहत हैं। आज लखनऊ में उन्होंने अफवाहबाज को खोजने में मीडिया की मदद मांगी है।

    प्रधानमंत्री की जन-धन योजना के शुभारंभ में आज दिन में लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने अपने पुत्र तथा भाजपा नेता पंकज सिंह पर घूस लेने की अफवाहों के बारे में मीडिय़ा से ही मदद मांगी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि आप लोग ही इस अफवाहबाज को खोजें। मैं पंकज पर इन आरोपों से काफी स्तब्ध तथा आहत हूं। राजनाथ ने कहा कि खोजी पत्रकार मेरी मदद करें और इस अफवाहबाज को जरूर खोजें जिसने इन बातों का प्रचार किया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि खोजी पत्रकार इस काम को जरूर अंजाम देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल ही राजनाथ सिंह ने बयान दिया था कि मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जिस दिन मेरे या मेरे परिवार के खिलाफ प्रथम दृष्टया भी कोई आरोप साबित होता है मैं सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा।

    गौरतलब है कि कल राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह पर रिश्वत लेने की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया। ऐसी अफवाहें लंबे समय से हवा में थीं, लेकिन कल प्रधानमंत्री कार्यालय तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इसको संज्ञान में लेने के बाद से मामला काफी तूल पकड़ गया। गृह मंत्री के आक्त्रामक तेवरों का समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी किया। प्रधानमंत्री ने जहां इसे चरित्र हनन का कुत्सित प्रयास बताकर देश को नुकसान पहुंचाने वाला बताया, वहीं शाह ने उत्तर प्रदेश में भाजपा महासचिव पंकज सिंह को क्लीन चिट दी। वैसे राजनाथ के समर्थन में दूसरे दलों के नेता भी उतर आए और कहा कि गृह मंत्री की ईमानदारी संदेह से परे है।

    पिछले दो हफ्तों से इस तरह की अफवाहें चल रही थीं कि कुछ अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग के लिए गृह मंत्री के पुत्र पंकज सिंह ने रिश्वत ली है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज को बुलाकर फटकार लगाई और पैसा वापस करने को कहा। यहां तक कि पिछले दिनों राजनाथ सिंह की एम्स में हुई चिकित्सा जांच तक को इससे जोड़ दिया गया।

    पढ़ें: जन धन योजना का प्रधानमंत्री आज करेंगे शुभारंभ

    पढ़ें: उपचुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर उत्तर प्रदेश भाजपा में बवाल