Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश गर्ग 'आप' की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 16 Mar 2015 01:03 PM (IST)

    दिल्‍ली के पूर्व विधायक राजेश गर्ग को आम आदमी पार्टी ने प्राथमिक सदस्‍यता ने निलंबित कर दिया है। केजरीवाल के कथित ऑडियो स्टिंग से सुर्खियों में आए राजेश गर्ग ने कुमार विश्‍वास को कानूनी नोटिस भेज है। इस नोटिस में गर्ग ने कुमार विश्‍वास पर मानहानि का आरोप लगाया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व विधायक राजेश गर्ग को आम आदमी पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता ने निलंबित कर दिया है। केजरीवाल के कथित ऑडियो स्टिंग से सुर्खियों में आए राजेश गर्ग ने कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेज है। इस नोटिस में गर्ग ने कुमार विश्वास पर मानहानि का आरोप लगाया है। 'आप' के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार विश्वास ने राजेश गर्ग को ब्लैकमेलर कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे का कहना है कि राजेश गर्ग का निलंबन तब तक कायम रहेगा, जब तक इस मामले में जांच नहीं हो जाती है। अब अनुशासनात्मक समिति निर्णय करेगी कि उनके साथ क्या किया जाएगा।

    हालांकि कुमार विश्वास ने ही नहीं आशुतोष गुप्ता समेत 'आप' के कई नेताओं ने राजेश गर्ग को अवसरवादी और ब्लैकमेलर करार दिया था। अशुतोष ने कहा था कि राजेश गर्ग ब्लैकमेलर है। पार्टी ने टिकट नहीं दिया, तो वह हमें ब्लैकमेल करने की धमकी दे रहा था। ऐसे लोगों की आम आदमी पार्टी में कोई जगह नहीं है।

    राजेश गर्ग ने सिर्फ कुमार विश्वास के खिलाफ ही कानूनी नोटिस भेजा है। दरअसल, गर्ग ने बताया कि उन्होंने स्टिंग का ऑडियो टेप सिर्फ कुमार विश्वास को दिया था। गर्ग का कहना था कि उन्होंने इस टेप को मीडिया में रिलीज नहीं किया है। ऐसे में गर्ग ने कुमार विश्वास को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया था। इसके बाद ही कुमार विश्वास ने गर्ग को अवसरवादी और ब्लैकमेलर कहा था।

    इसे भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने गर्ग पर टिकट के लिए ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

    इसे भी पढ़ें: केजरीवाल का स्टिंग करने वाले पूर्व विधायक गर्ग को मिली धमकी