Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी बोले- मिशन राजन खत्म, अगला टारगेट 27 ब्यूरोक्रेट्स का खुलासा

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2016 04:11 PM (IST)

    भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि उनका मिशन राजन अब पूरा हो गया लेकिन अब वो 27 ब्यूरोक्रेट्स को बेनकाब कर देंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, एएनआई। राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर से आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन पर ताज़ा हमला बोला है। स्वामी ने रविवार को कहा कि राजन ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार कर रख दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि आरबीआई गवर्नर लगतार छोटे और लघु उद्योग को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखी PM को चिट्ठी, RBI गवर्नर को हटाने की मांग

    राजन ने कहा कि उनका अगला निशाना अब देश को 27 नौकरशाहों के चेहरे से नकाब उतारना है जो इस वक्त अलग-अलग मंत्रालयों में काम कर रहे हैं।


    स्वामी ने कहा, “जिस बात के लिए मैं हमेशा शक करता था कि जब से भाजपा सरकार में आयी है रघुराम राजन कांग्रेस के एजेंट के तौर पर काम किया ये उसको साबित करता है।” रघुराम राजन को दूसरे कार्यकाल के तैयार नहीं होने के फैसले पर स्वामी ने कहा कि लोगों को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए बल्कि उन्हें खुशी पूर्वक राजन को खुशी-खुशी बाय कर देना चाहिए। गौरतलब है कि स्वामी पिछले दिनों लगातार रघुराम राजन के खिलाफ बोलते आ रहे थे।

    ये भी पढ़ें- सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, वाड्रा के खिलाफ जांच में तेजी लाए ईडी

    स्वामी ने हाल में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दो खत लिखते हुए कहा था कि मौजूदा रिजर्व बैंक के गवर्नर को उन्हें दूसरे कार्यकाल की इजाजत नहीं देनी चाहिए। राजन ने 4 सितंबर 2016 को पूरा होने जा रहे अपने तीन वर्षीय कार्यकाल के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए सार्वजनिक तौर पर मना कर दिया है। शिकागो बूथ स्कूल में प्रोफेसर राजन इस वक्त छुट्टी पर हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि अपने कार्यकाल पूरा होने के बाद बाद दोबारा वह अध्यापन कार्य में लग जाएंगे।