स्वामी बोले- मिशन राजन खत्म, अगला टारगेट 27 ब्यूरोक्रेट्स का खुलासा
भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि उनका मिशन राजन अब पूरा हो गया लेकिन अब वो 27 ब्यूरोक्रेट्स को बेनकाब कर देंगे। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआई। राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर से आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन पर ताज़ा हमला बोला है। स्वामी ने रविवार को कहा कि राजन ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार कर रख दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि आरबीआई गवर्नर लगतार छोटे और लघु उद्योग को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखी PM को चिट्ठी, RBI गवर्नर को हटाने की मांग
राजन ने कहा कि उनका अगला निशाना अब देश को 27 नौकरशाहों के चेहरे से नकाब उतारना है जो इस वक्त अलग-अलग मंत्रालयों में काम कर रहे हैं।
My next project is to expose 27 bureaucrats who are in various Ministries and loyal to TDK. They were handpicked and positioned by PC.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 19, 2016
स्वामी ने कहा, “जिस बात के लिए मैं हमेशा शक करता था कि जब से भाजपा सरकार में आयी है रघुराम राजन कांग्रेस के एजेंट के तौर पर काम किया ये उसको साबित करता है।” रघुराम राजन को दूसरे कार्यकाल के तैयार नहीं होने के फैसले पर स्वामी ने कहा कि लोगों को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए बल्कि उन्हें खुशी पूर्वक राजन को खुशी-खुशी बाय कर देना चाहिए। गौरतलब है कि स्वामी पिछले दिनों लगातार रघुराम राजन के खिलाफ बोलते आ रहे थे।
ये भी पढ़ें- सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, वाड्रा के खिलाफ जांच में तेजी लाए ईडी
स्वामी ने हाल में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दो खत लिखते हुए कहा था कि मौजूदा रिजर्व बैंक के गवर्नर को उन्हें दूसरे कार्यकाल की इजाजत नहीं देनी चाहिए। राजन ने 4 सितंबर 2016 को पूरा होने जा रहे अपने तीन वर्षीय कार्यकाल के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए सार्वजनिक तौर पर मना कर दिया है। शिकागो बूथ स्कूल में प्रोफेसर राजन इस वक्त छुट्टी पर हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि अपने कार्यकाल पूरा होने के बाद बाद दोबारा वह अध्यापन कार्य में लग जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।