Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम को बचाने के लिए राजा की ढाल!

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2013 10:28 AM (IST)

    निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह के लिए वक्त का पहिया फिर घूमता लग रहा है। जिन आजम खां चलते उन्हें मंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी थी, उन्ही की वजह से फ ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह के लिए वक्त का पहिया फिर घूमता लग रहा है। जिन आजम खां चलते उन्हें मंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी थी, उन्ही की वजह से फिर सपा को उनकी वापसी का रास्ता खोलना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा भैया की मंत्रिमंडल में आज होगी वापसी

    मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर चौतरफा विवादों और आरोपों से घिरे मोहम्मद आजम खां को बचाना सपा की मजबूरी है, इसलिए बाहुबली राजा भैया की ताजपोशी की तैयारी की गई है। राजा भैया की वापसी का यह रास्ता भी आजम के साथ उनकी मुलाकात के बाद खुला है, जो पिछले शनिवार को हुई थी।

    आजम ने राजा भैया की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ

    सपा नेतृत्व ने इस साल दो मार्च को कुण्डा के पुलिस क्षेत्राधिकारी जियाउल हक की हत्या के बाद रघुराज प्रताप सिंह को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया था। सीओ की पत्नी ने उन पर षड्यंत्र का आरोप लगया था। हालांकि बाद में इस हत्या के मामले की जांच में सीबीआई को राजा भैया के खिलाफ सबूत नहीं मिले। अलबत्ता सीओ हत्याकांड के बाद मंत्रिमंडल से राजा भैया की विदाई में आजम का दबाव प्रमुख वजह रहा था। अब जबकि आजम मुश्किल में है तो सरकार खुद को न्याय संगत और मुंसिफाना दिखाने के लिए रघुराज को दोबारा मंत्री की कुर्सी देने की तैयारी में है।

    सपा नेतृत्व को उम्मीद है कि राजा भैया छिटक रहे ठाकुर वोट को लोकसभा चुनाव में सपा की झोली में लाने में मदद करेंगे। रघुराज के समर्थकों का दावा भी है कि कौशाम्बी व प्रतापगढ़ सहित चार लोकसभा सीटों पर रघुराज का रसूख असर करेगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर