Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी भी दल से नहीं करेगी गठबंधन : राज बब्बर

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 10:34 AM (IST)

    यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार किया है।

    नई दिल्ली/ सहारनपुर(जेएनएन)। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधनों के बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के चुनावी गठबंधन पर दूसरे राजनीतिक दल नजर बनाए हुए हैं। लेकिन इन सबके बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से प्रदेश में मजबूत है, उन्हें किसी दूसरे दल के साथ गठबंधन करने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गठबंधन की कोशिश पर लगा ब्रेक

    यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ते हैं, तो कम से कम वो लोग 300 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब होंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कई धड़े गठबंधन की कवायद में जुटे हैं। लेकिन दोनों पार्टियों में कुछ लोगों का मानना है कि गठबंधन से आम जनता में गलत संदेश जाएगा। कांग्रेस के कुछ नेताओं का कहना है कि इस तरह के कदम से पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ेगा। मौजूदा सरकार की नकारात्मक तस्वीर पेश करने के बाद वो लोग जनता के सामने अपनी बात प्रभावी तौर पर नहीं कह सकेंगे।

    अखिलेश ने मुलायम को सौंपी चहेते उम्मीदवारों की सूची, शिवपाल को ऐतराज

    नोटबंदी पर पीएम की आलोचना

    नोटबंदी पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए राज बब्बर ने कहा कि ये जनविरोधी फैसला है। कुछ बेईमान लोगों को पकड़ने के लिए मोदी सरकार 90 फीसद जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ये फैसला लिया गया है। नोटबंदी के बाद आम जनता बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में खड़ी है। राज बब्बर ने सवालिया अंदाज में पूछा कि क्या कभी किसी अमीर शख्स को बैंकों के बाहर कतार में लगते हुए देखा गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सनक भरे फैसलों से देश का नुकसान हो रहा है।

    अखिलेश के गठबंधन वाले बयान पर अमर सिंह का सुझाव