Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट काउंटर पर सो रहा था कर्मचारी, जगाने पर रॉड से पीटा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 06 Sep 2014 10:41 AM (IST)

    पटना रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह टिकट लेने गए दो युवकों की रॉड से बुरी तरह पिटाई की गई। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने काउंटर पर सो रहे बुकिंग क्लर्क को जगाने की कोशिश की थी। युवकों के नाम सूर्य प्रकाश सिंह और रोहित सिंह हैं।

    पटना। पटना रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह टिकट लेने गए दो युवकों की रॉड से बुरी तरह पिटाई की गई। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने काउंटर पर सो रहे बुकिंग क्लर्क को जगाने की कोशिश की थी। युवकों के नाम सूर्य प्रकाश सिंह और रोहित सिंह हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक सासाराम जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जख्मी हालत में उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। इस मामले में जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि युवकों की पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हई है। बुकिंग क्लर्क फरार है। उसकी तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    तीन ट्रेनों की तिथि मुकर्रर नहीं कर पा रहा रेलवे

    रेलवे स्टेशन पर चला बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान