Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में जमाखोरों पर छापामारी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 01 Jul 2014 09:48 PM (IST)

    जमाखोरों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की। विभाग की 52 टीमों ने मंगलवार को शहर भर में 54

    नई दिल्ली। महंगाई पर काबू पाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के निर्देश पर जमाखोरों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की। विभाग की 52 टीमों ने मंगलवार को शहर भर में 549 जगह दबिश देते हुए 104 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की। व्यापारियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विभाग ने कुल 1200 टन दाल व चावल जब्त किया है। खास बात यह रही कि इन टीमों को कहीं भी आलू व प्याज की जमाखोरी नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त एसएस यादव ने बताया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में खाद्य व आवश्यक वस्तु की जमाखोरी न हो। इसके लिए समय समय पर छापेमारी की जा रही है।

    मंगलवार को आलू व प्याज के व्यापारियों के साथ--साथ दाल, चावल, खाद्य तेल तथा बीज के थोक व फुटकर विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई। शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित बाजारों व मंडियों के गोदामों में छापेमारी की गई।

    ये छापेमारी बुरा़़डी, आजादपुर मंडी, सदर बाजार, वजीरपुर, शकूरपुर बस्ती, शालीमार बाग, नरेला, समयपुर, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, कालकाजी, बदरपुर, महरौली, बिजवासन, नजफग़़ढ, द्वारका, करोलबाग, ओखला समेत 44 मंडियों व बाजारों के व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

    मालूम हो कि 19 जून को भी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 42 व्यापारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे।

    पढ़ें : प्याज की खुदरा जमाखोरी पर शिकंजा कसें राज्य : केंद्र