राहुल गांधी की केंद्र से अपील ईपीएफ पर लगने वाला टैक्स हो खत्म
ईपीएफ में टैक्स लगाने के फैसले पर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार का जमकर विरोध कर रही है। इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर वार किया है।
नई दिल्ली। ईपीएफ में टैक्स लगाने के फैसले पर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार का जमकर विरोध कर रही हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर वार किया है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘ईपीएफ पर टैक्स लगाना गलत है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस फैसले को वापस लेने की अपील की है। राहुल ने कहा कि ‘ईपीएफ कर्मचारियों की सुरक्षित पूंजी है और इस पर टैक्स लगाना गलत है‘।
गौरतलब है कि बजट के दिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ईपीएफ निकासी पर टैक्स लगाने की घोषणा की थी। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 2016-27 के बजट में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) की 60 फीसद राशि को पहली अप्रैल, 2016 से आयकर के दायरे में लाने का एलान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।