Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवा में खुल गया राहुल के हेलीकॉप्टर का दरवाजा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 Apr 2014 03:42 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आज अपने दौरे के दौरान हेलीकॉप्टर से बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। सीतापुर के हरगांव में आते समय हेलीकाप्टर में खराबी के कारण राहुल गांधी को करीब एक घंटे पलिया में हवाई पट्टी के किनारे ही बैठना पड़ा था तो सीतापुर से लखनऊ की उड़ाने भरने के बाद ही हेलीकॉप्टर क

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आज अपने दौरे के दौरान हेलीकॉप्टर से बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। सीतापुर के हरगांव में आते समय हेलीकाप्टर में खराबी के कारण राहुल गांधी को करीब एक घंटे पलिया में हवाई पट्टी के किनारे ही बैठना पड़ा था तो सीतापुर से लखनऊ की उड़ाने भरने के बाद ही हेलीकॉप्टर का गेट हवा में ही खुल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर से लखनऊ के लिए जैसे ही राहुल गांधी के हेलीकाप्टर ने उड़ान भरी वैसे ही हवा में उसका गेट खुल गया। किसी तरह से पायलट ने फिर से हेलीकॉप्टर को उतारा। इसके कुछ देर बाद फिर राहुल गांधी लखनऊ के लिए रवाना हो सके।

    राहुल ने गिनाए कांग्रेस के विकास

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सीतापुर के हरगांव में एक जनसभा में कांग्रेस के विकास को गिनाया। आज उनके निशाने पर न तो भाजपा थी और न ही सपा या बसपा। उन्होंने कहा कि हमने देश में इतने समय से राज किया है। आज देश का जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस की देन है। राहुल को भरोसा है कि देश में फिर से कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि यपीए-3 देश में यूपीए-1 तथा यूपीए-2 से भी बेहतर काम करेगी। यूपीए-3 देश के युवा, बच्चों व किसानों के लिए विकास की नई तकनीक पर काम करेगी। जिससे उनका विकास हो।

    मोदी पर साधा निशाना

    उन्होंने कहा कि महिला की जासूसी करने वाले देश की महिलाओं के हित में कैसे काम करेंगे। यह सोचने की बात है। उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि मोदी से देश की महिलाओं की बेहतरी की उम्मीद आप नहीं कर सकते हैं। इनके नेतृत्व में सरकार नहीं बनेगी।

    लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें