Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल बनेंगे पीएम और मैं मंत्री : बेनी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 17 Aug 2013 09:56 PM (IST)

    गोंडा [जागरण संवाददाता]। केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने यहां कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी। राहुल गांधी प्रधानमंत्री ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोंडा [जागरण संवाददाता]। केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने यहां कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी। राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और मैं मंत्री। एक टी-पार्टी के दौरान बेनी ने मुलायम सिंह यादव को भी याद किया। कहा, अभी तक मैं उनसे गुस्सा था लेकिन अब नमस्ते शुरू हो गई है। बोले, बहुत पुराना साथ रहा है हमारा, लेकिन मुलायम की नीतियों ने हमारी राहें बदल दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण से खास बातचीत के दौरान बेनी जरवलरोड-बलरामपुर रोड के बारे में भी बोले। कहा, अखिलेश तो केवल घोषणाएं करता है। भाषण देता है, जिससे विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा मैं इसे नेशनल हाइ-वे पास करवाऊंगा, लेकिन अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। यह इस चुनाव के बाद ही संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा, क्षेत्र के विकास के लिए स्टील प्रोसेसिंग यूनिट लगवाई जा रही हैं। सिर्फ गोंडा ही नहीं, बहराइच, अंबेडकर नगर, सुलतानपुर में भी यूनिट लगेंगी।

    उन्होंने कहा मैं गोंडा छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं। यहीं से चुनाव लड़ूंगा। अभी इस क्षेत्र के विकास के लिए काफी कुछ करना बाकी है।

    जांच यानी पतन की शुरुआत

    उन्होंने कार्यकर्ताओं को अच्छे राजनेता के गुर भी बताए। कहा, सांसद, विधायक क्षेत्र के विकास के लिए आई निधि को ही खा जाते हैं। यह ठीक नहीं। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि की जांच शुरू हो जाए तो समझ लो पतन के दिन आ गए।

    कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना

    मुलायम के साथ दोस्ती से लगाकर दुश्मनी तक के सफर पर चर्चा के बाद बेनी ने एक मंत्री के बेटे का टिकट कटने का प्रसंग भी छेड़ा। मंत्री का उपनाम लेकर बोले, कांग्रेस में तो वह काफी पावरफुल थे। अब बेटे का टिकट कटने के बाद क्या सोच रहे होंगे। खुशामद कर पार्टी में लाया गया था और बाद में यह सिला दिया गया।

    उन्होंने यहां एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है। उन्हीं के मुख्यमंत्री कार्यकाल में गुजरात में दंगे में न जाने कितने लोगों की जान गई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर