Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद सेकेंड में पढि़ए राहुल गांधी के ये खास बोल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 05 Apr 2013 11:01 AM (IST)

    सीआइआइ के बुलावे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गए और अपने विकास मॉडल को बताया। चलिए हम चंद समय में आपको उनके भाषण की खास बातें बताते हैं। - राहु ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। सीआइआइ के बुलावे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गए और अपने विकास मॉडल को बताया। चलिए हम चंद समय में आपको उनके भाषण की खास बातें बताते हैं।

    - राहुल गांधी की कोई अहमियत नहीं, उसकी राय मायने नहीं रखती

    - मेरा पीएम बनना, शादी करना या फिर ऐश्वर्या की शादी अहम नहीं

    - सत्ता का विकेंद्रीकरण कर एक अरब लोग बनाए जाएं शक्ति-संपन्न

    - देश को चार हजार विधायक, 600-700 सांसद चलाते हैं

    - राजनीतिक दल जमीन से जुड़े नहीं

    - पार्टियां ग्राम प्रधान को पूछती ही नहीं

    - सिर्फ वामपंथी दल ही ग्राम प्रधानों को देते हैं महत्व

    - समुदायों को अलग-थलग करने की सियासत से विकास प्रभावित

    - सरकार के भरोसे विकास नहीं हो सकता, उद्योगों की मदद जरूरी

    - शिक्षा रोजगारपरक बनाने की जरूरत, उद्योगों का दखल भी जरूरी

    - महिलाओं, दलितों और आदिवासियों की अनदेखी से विकास नहीं

    - संप्रग शासन में भारत ने तेज रफ्तार से प्रगति की

    - हमने सामुदायिक तनाव घटाया, विकास को समावेशी बनाया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें