Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक ने कहा राहुल गांधी की जुबान काट लेनी चाहिए

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2016 08:08 AM (IST)

    बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही बहस के दौरान भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि राहुल गांधी देशद्रोहियों की पीठ थपथपाने के लिए जेएनयू गए थे, वहां उन्होने जो भाषण दिया उस पर राहुल गांधी की जुबान काट लेनी चाहिए।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और जेएनयू मामले को लेकर राजस्थन विधानसभा में बुधवार को भी हंगामा हुआ। बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही बहस के दौरान भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि राहुल गांधी देशद्रोहियों की पीठ थपथपाने के लिए जेएनयू गए थे, वहां उन्होने जो भाषण दिया उस पर राहुल गांधी की जुबान काट लेनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर कांग्रेसी विधायक उत्तेजित होकर हंगामा करने लगे कुछ देर तक सदन में शोरशराबे के हालात रहे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद भाजपा विधायक राजावत को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने कहा कि वह अपने शब्द वापस लेते हैं।

    इससे पहले भाजपा के ही ज्ञानचन्द परख ने जेएनयू में लगे देश विरोधी नारों की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष इनका समर्थन करने वहां गए। भाजपा के ही मानसिंह ने कांग्रेसी विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमारा नेता इस भूमि का है, इस देश का है, जबकि आपकी नेता तो विदेशी है, इस पर भी कांग्रेसी विधायक खड़े होकर जोरजोर से बोलने लगे, हालांकि उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने दोनों पक्षों को शांत कराया।