Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव समिति के बैठक से राहुल गांधी नदारद

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2014 02:32 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए गठित चुनाव समिति की पहली बैठक बुधवार को लखनऊ में है लेकिन समिति सदस्य और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इसमें शामिल होने के बजाय अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में हैं। अरसे बाद गुरुवार को युवक कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन [एनएसयूआइ] के प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को जमघट

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए गठित चुनाव समिति की पहली बैठक बुधवार को लखनऊ में है, लेकिन समिति सदस्य और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इसमें शामिल होने के बजाय अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में हैं। अरसे बाद गुरुवार को युवक कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन [एनएसयूआइ] के प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को जमघट लगेगा, लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष इससे भी दूर होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े : आज सिर्फ अमेठी वासियों के लिए राहुल गांधी

    चुनाव समिति में प्रदेश के सभी केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा, श्रीप्रकाश जायसवाल, सलमान खुर्शीद, आरपीएन सिंह, प्रदीप जैन आदित्य, जितिन प्रसाद, पीएल पुनिया, राज बब्बर, जगदम्बिका पाल, प्रमोद तिवारी, प्रदीप माथुर, रीता बहुगुणा जोशी सहित तेइस सदस्य शामिल हैं। समिति में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मीरा सिंह, पूर्व सांसद बेगम नूर बानो, कमला साहनी और मजदूर नेता अनुसुइया शर्मा सहित पांच महिलाओं को शामिल किया गया है।

    राहुल गांधी की गैरमौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष डा.निर्मल खत्री बैठक करेंगे। समिति के गठन में गौर करने लायक बात यह है कि इसके तेइस सदस्यों में 11 लोकसभा में हैं जबकि प्रमोद तिवारी राज्य सभा में हैं। समिति के बाकी सदस्यों में रीता बहुगुणा जोशी, बेगम नूर बानो, प्रदीप माथुर, नसीब पठान लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन में यह समिति कितनी निष्पक्षता से काम करेगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी की गैरमौजूदगी में हो रही चुनाव समिति की पहली बैठक से कौन अनुपस्थिति रहता है। चुनाव समिति में युवक कांग्रेस मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष अंकित परिहार और एनएसयूआइ मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय को जगह मिली है।

    बेनी पर निगाह

    चुनाव समिति की पहली बैठक में इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा पर सभी की निगाहें हैं। बेनी प्रसाद लगातार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री, राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी, रराष्ट्रीय अनसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी और प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री पर हमलावर रहे हैं। इसको देखते सभी की मौजूदगी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गैर मौजूदगी में इस्पात मंत्री अपने विरोधियों का सामना करने के लिए बैठक में हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर