Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए कल दाखिल करेंगे नामांकन

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 03 Dec 2017 03:24 AM (IST)

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार (4 दिसंबर) को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

    राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए कल दाखिल करेंगे नामांकन

    नई दिल्ली, आइएएनएस। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार (4 दिसंबर) को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बताया जा रहा है कि उनकी उम्मीदवारी के समर्थन में नामांकन पत्रों के 70 से ज्यादा सेट दाखिल किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल के समर्थन में 70 से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल होने की संभावना
    सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए इस मौके पर कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों, राज्य इकाइयों के अध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है। चुनाव के रिटर्निंग ऑफीसर मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने बताया कि विभिन्न राज्यों ने अब तक 74 नामांकन फॉर्म लिए हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा मनमोहन सिंह, एके एंटनी, अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेताओं की ओर से भी नामांकन पत्रों के सेट दाखिल किए जाने की संभावना है। एक पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए पार्टी के सभी महत्वपूर्ण नेता अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में एकत्रित होंगे। राहुल गांधी नामांकन पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वह उन्हें दाखिल करने खुद आएंगे या नहीं।
    सूत्रों ने बताया कि रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष अभी तक कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है, जबकि नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को ही शुरू हो गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर है। उम्मीद है कि अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के अलावा और कोई उम्मीदवारी का दावा नहीं करेगा। लिहाजा, नामांकन पत्रों की जांच के बाद पांच दिसंबर को उन्हें पार्टी अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा।
    बता दें कि राहुल गांधी जनवरी, 2013 में कांग्रेस उपाध्यक्ष बने थे। वह अपनी मां सोनिया गांधी का स्थान लेंगे जो सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने वाली कांग्रेस अध्यक्ष हैं। सोनिया गांधी 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष बनी थीं।

    चुनाव नहीं राज्याभिषेक हो रहा: भाजपा
    शिलांग, आइएएनएस। भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का चुनाव के जरिये अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया वास्तव में 'राज्याभिषेक' है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस को परिवार द्वारा संचालित कंपनी करार दिया। कोहली ने कहा कि भाजपा वास्तव में लोकतांत्रिक पार्टी है और सिर्फ किसी एक परिवार का होने की वजह से कोई पार्टी में नहीं आया है।

    यह भी पढें: कांग्रेसी शोले के फरार गब्बर सिंह की तलाश में सूरत की पुलिस