Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मेरे ऊपर से गुजरेगा बुलडोजर : राहुल गांधी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Nov 2014 07:44 AM (IST)

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार देर शाम वसंत कुंज के पास स्थित इजरायल कैंप में झुग्गियां गिराने का विरोध करने पहुचे।

    जासं, नई दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार देर शाम वसंत कुंज के पास स्थित इजरायल कैंप में झुग्गियां गिराने का विरोध करने पहुंचे। बेहद आक्रामक अंदाज में उन्होंने कहा कि अब इस तरह अगर बुलडोजर चलाकर झुग्गियों को उजाड़ा गया तो सबसे पहले बुलडोजर को उनके ऊपर से गुजरना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बेघरों से कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की भी अपील की ताकि वह सबको पक्के मकान दे सकें। इस दौरान करीब दस मिनट तक राहुल ने बेघरों की समस्याएं जानीं। वन विभाग ने करीब नौ सौ घरों को गिरा दिया है जिसकी वजह से दो हजार लोग ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने पर मजबूर हैं। यह मामला गुरुवार को संसद में भी उठाया गया। राहुल के इस बयान के बाद प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं।

    पढ़ें: चालीस हजार कश्मीरियों को कांग्रेस ने दिलाया रोजगार : राहुल गांधी

    मुफ़ती-अब्दुल्ला से मिले कश्मीर को मुक्ित: मोदी