Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकार अक्षय सिंह के अंतिम संस्‍कार में पहुंचे राहुल-केजरीवाल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jul 2015 04:10 PM (IST)

    व्‍यापम घोटाले की रिपोर्टिंग करने मध्‍य प्रदेश गए टीवी पत्रकार की संदिग्‍ध मौत के बाद रविवार को निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। उनके इस अंतिम संस्‍कार में राजनीति से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। अंतिम संस्‍कार में शामिल होने वालों में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री

    Hero Image

    नई दिल्ली। व्यापम घोटाले की रिपोर्टिंग करने मध्य प्रदेश गए टीवी पत्रकार की संदिग्ध मौत के बाद रविवार को निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके इस अंतिम संस्कार में राजनीति से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश के प्रभारी अजय माकन, शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में उठ रही सीबीआई जांच के बीच झाबुआ के एसपी आबिद खान ने कहा है कि पत्रकार की मौत की शुरुआती जांच में कुछ भी गलत दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बार-बार इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग कर रही है। आप ने इस मामले में मध्य प्रदेश के गवर्नर से इस्तीफा देने की मांग की है। दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार वहां के लोकल मीडिया से मिलकर इस मामले को दबाने में लगी है।

    पढ़ें: व्यापम घोटाला: SIT की जांच पर भरोसा नहीं करती है कांग्रेस

    व्यापमं घोटाला: पत्रकार की संदिग्ध मौत, जांच का आश्वासन