Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्ती व भाजपा प्रत्याशी के वाहनों पर पथराव

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Apr 2014 07:49 AM (IST)

    शोपियां जिले में गुरुवार को अचानक हुई हड़ताल के बीच चुनाव प्रचार पर निकले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी [पीडीपी] के संरक्षक मुफ्ती मुहम्मद सईद अैर भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में शामिल एक वाहन को स्थानीय लोगों के पथराव का सामना करना पड़ा। उत्तेजित लोगों ने पीडीपी के स्थानीय नेता के घर पर भी पथराव किया। अलब

    Hero Image

    अनंतनाग [जाब्यू]। शोपियां जिले में गुरुवार को अचानक हुई हड़ताल के बीच चुनाव प्रचार पर निकले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी [पीडीपी] के संरक्षक मुफ्ती मुहम्मद सईद अैर भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में शामिल एक वाहन को स्थानीय लोगों के पथराव का सामना करना पड़ा। उत्तेजित लोगों ने पीडीपी के स्थानीय नेता के घर पर भी पथराव किया। अलबत्ता, पुलिस ने हिंसा पर उतारू लोगों पर लाठियां भांजकर और हवाई फायरिंग का सहारा लेकर स्थिति पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि अनंतनाग [अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम] संसदीय सीट से पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ रही हैं।

    पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मुहम्मद सइर्द अपनी बेटी महबूबा के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए शोपियां पहुंचे। जब वह गगरन इलाके में पहुंचे तो स्थानीय युवाओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके काफिले पर पथराव शुरू कर दिया। तब तक वहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियों के साथ हवाई फायरिंग का भी सहारा लेना पड़ा। इसमें नौ प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए।

    मुफ्ती रोड शो करते हुए जब ममंदर में अपनी पार्टी के स्थानीय नेता के घर के पास पहुंचे तो वहां भी लोगों ने चुनाव बहिष्कार के हक में नारेबाजी करते हुए पीडीपी के खिलाफ नारे लगाए। वहां तैनात पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें खदेड़ा।

    प्रदर्शनकारियों ने भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जुटे वाहन पर देश विरोधी नारेबाजी करते हुए पथराव किया। पुलिस को इन लोगों को काबू करने के लिए आंसू गैस और लाठियों का सहारा लेना पड़ा। इन झड़पों में दो लोगों के जख्मी होने की सूचना भी है।

    पढ़ें : कश्मीर में नेकां-पीडीपी, जम्मू में भाजपा-कांग्रेस के बीच मुकाबला