श्रीनगर: शोपियां में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय में लगाई आग
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में फिर हिंसा भड़की है। बेकाबू भीड़ ने मिनी सचिवालय की इमारत में आग लगा दी।
श्रीनगर, (जेएनएन)। कश्मीर घाटी में शांति बहाली की कई कोशिशों के बावजूद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को शोपियां में फिर हिंसा भड़क उठी। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने निर्माणाधीन मिनी सचिवालय की इमारत में आग लगा दी। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में पांच की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि शोपियां में सैकड़ों लोग रैली के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान रैली से कुछ उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया और धीरे-धीरे हिंसा बढ़ने लगी। हालात को नियंत्रण में लाने के लिए सुरक्षा बलों को पेलेट गन का इस्तेमाल करना पड़ा। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं।
कश्मीर दौरे पर प्रतिनिधिमंडल
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में 28 सांसदों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे पर है। आज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बैठक हुई। बैठक में सीएम महबूबा मुफ्ती समेत राज्य के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
हिंसा में करीब 72 लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से जारी रहे हिंसा और प्रदर्शन के दौरान अब तक 72 लोग मारे गए हैं जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। एक अनुमान के मुताबिक इस हिंसा और कर्फ्यू के कारण घाटी को 6400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कश्मीर के कुछ हिस्सों में पिछले 58 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।