Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कावेरी जल विवाद पर तमिलनाडु में दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 07:29 PM (IST)

    सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर नाम तमिलर काची के नेता सीमन ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

    Hero Image

    चेन्नई, प्रेट्र । कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में मंगलवार को दूसरे दिन भी विपक्षी दलों और किसानों ने कई जगहों पर रेल रोको आंदोलन जारी रखा। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे तमिल मनीला कांग्रेस के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जीके वासन और 300 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्मोर रेलवे स्टेशन पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एमडीएमके महासचिव वाइको और वीसीके प्रमुख टी तिरुमवलवन ने कई कार्यकर्ताओं (सभी वामपंथी दलों) के साथ एक एक्सप्रेस ट्रेन रोकी। दोनों वरिष्ठ नेता ट्रेन के इंजन की रेलिंग पर चढ़ गए और कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन के खिलाफ केंद्र के रुख की निंदा करते हुए नारे लगाने लगे।

    सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर नाम तमिलर काची (एनटीके) के नेता सीमन ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इसी तरह के विरोध प्रदर्शन तिरुचिरापल्ली और तंजावुर समेत सूबे के कावेरी डेल्टा क्षेत्र के अन्य जिलों में भी किए गए।

    पुलिस ने रेल यातायात को अवरुद्ध करने की कोशिश करने के मामले में सैकड़ों किसान और राजनीतिक दलों के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। विरोध प्रदर्शन करने को लेकर वासन को उनके कई कार्यकर्ताओं के साथ तंजावुर में हिरासत में लिया गया। तिरुचिरापल्ली स्थित पुल्लमपाडी स्टेशन पर चेन्नई की ओर जाने वाली वैगई एक्सप्रेस रोकने के मामले में करीब 300 किसानों को गिरफ्तार किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मदुरै सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

    पढ़ें- SC ने कर्नाटक से कहा, अगले आदेश तक तमिनाडु 2000 क्यूसेक पानी देना जारी रखें