'आत्महत्या के लिए रोहित वेमुला स्वयं था जिम्मेदार, मां ने भी दी थी गलत जानकारी'
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला आत्महत्या मामले की जांच रिपोर्ट में कई नयी बातें सामने आयी हैं।
नई दिल्ली, प्रेट्र। हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला आत्महत्या मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और बंडारू दत्तात्रेय को निर्दोष करार दिया है। सूत्रों के अनुसार, जस्टिस एके रूपनवाल आयोग ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भी सभी आरोपों से बरी कर दिया है।
आयोग का कहना है कि कुलपति और अन्य अधिकारी किसी तरह के राजनीतिक दबाव में काम नहीं कर रहे थे। वेमुला की आत्महत्या के समय स्मृति ईरानी केंद्र में मानव संसाधन विकास मंत्री थीं। मोदी सरकार में श्रम राज्य मंत्री बंडारू हैदराबाद से सांसद हैं। वेमुला की आत्महत्या के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जस्टिस एके रूपनवाल की अध्यक्षता में मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया था। इसने मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
पढ़ें- केजरीवाल सरकार ने रोहित वेमुला के भाई को क्लर्क की नौकरी का दिया ऑफर
आयोग का कहना है कि वेमुला ने निजी कारणों से आत्महत्या की थी। उल्लेखनीय है कि वेमुला की आत्महत्या ने एक बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया था। स्मृति और बंडारू ने इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा था। विरोधी दल और आंदोलनकारी छात्र इन दोनों मंत्रियों पर विश्वविद्यालय के कामकाज में दखल देने का आरोप लगा रहे थे।
पढ़ें- SFI नेता ने कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी पर लगाया रोहित की मौत को भुनाने का आरोप
वेमुला के दलित होने पर सवाल
जस्टिस रूपनवाल आयोग ने रोहित वेमुला के दलित होने पर सवाल उठाया है। आयोग ने कहा है कि उसके दलित होने की बात साबित नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार, आयोग को इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है, जिससे पता चले कि उसकी मां वी राधिका 'माला' समुदाय से आती हैं। समझा जाता है कि आयोग ने कहा कि वेमुला की मां 'माला' समुदाय से होने का साक्ष्य देने के लिए बयान दे सकती थीं।
आयोग ने कहा कि वेमुला की मां को गोद लेने वाले परिवार ने उनको उनके माता-पिता के नाम नहीं बताए थे। इसलिए यह संभावना नहीं है कि उन्हें उनके वास्तविक माता-पिता की जाति बताई गई होगी।
पढ़ें- दलित नहीं था रोहित वेमुला, HRD मंत्रालय की पैनल ने रिपोर्ट में किया दावा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।