पृथ्वी-2 का लगातार दूसरा सफल परीक्षण
परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पूर्ण रूप से स्वदेशी निर्मित मिसाइल पृथ्वी-2 का मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सफल परीक्षण किया गया। दोपहर 12:20 बजे चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आइटीआर) के लांच कांप्लेक्स-3 (एलसी-3) से मिसाइल को छोड़ा गया। आइटीआर के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया कि दूसरे दिन भी पृथ्वी-2 का परी

बालासोर [जासं]। परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पूर्ण रूप से स्वदेशी निर्मित मिसाइल पृथ्वी-2 का मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सफल परीक्षण किया गया। दोपहर 12:20 बजे चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आइटीआर) के लांच कांप्लेक्स-3 (एलसी-3) से मिसाइल को छोड़ा गया।
आइटीआर के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया कि दूसरे दिन भी पृथ्वी-2 का परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। मिसाइल ने सभी लक्ष्यों का सटीकता से भेदन किया। 350 किलोमीटर तक सतह से सतह पर वार करने वाली यह मिसाइल पांच सौ से एक हजार किलोग्राम तक भार ले जा सकती है। मिसाइल का परीक्षण रक्षा सेवाओं की स्ट्रेटजिक फोर्स कमांड (एफएससी) ने अपने ऑपरेशनल अभ्यास के तहत किया है। इसकी निगरानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने की।
पृथ्वी-2 भारत के प्रतिष्ठित एकीकृत निदेशित प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम (आइजीएमडीपी) के तहत विकसित की गई पहली मिसाइल है। गौरतलब है कि सोमवार को भी बालासोर में ही पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया गया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।