Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी आज महू में, अंबेडकर स्मारक जाने वाले पहले पीएम

    नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो महू स्थित अंबेडकर स्मारक स्थल पर जाएंगे।

    By Manoj YadavEdited By: Updated: Thu, 14 Apr 2016 09:05 AM (IST)

    इंदौर। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो महू स्थित अंबेडकर स्मारक स्थल पर जाएंगे। इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी महू आए थे, लेकिन तब स्मारक स्थल नहीं बना था। मोदी बुधवार को महू में एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर अाज महू जाएंगे पीएम मोदी

    वे दोपहर 12.55 पर विशेष विमान से इंदौर आकर हेलिकाप्टर से महू रवाना होंगे। प्रधानमंत्री दोपहर डेढ़ बजे घाटाबिल्लौद रोड स्थित सभा स्थल पर आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें दो लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। इससे पहले वे आंबेडकर स्मारक जाएंगे।

    मोदी की सभा के दौरान महू-मानपुर रोड पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन

    दोपहर तीन बजे वे विमान से दिल्ली रवाना होंगे। ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार आंबेडकर की जन्म स्थली से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की शुरूआत भी करने जा रही है, जो 24 अप्रैल तक चलेगा। अभियान का समापन जमशेदपुर में प्रधानमंत्री की सभा के साथ होगा।

    डॉ. अम्बेडकर की जयंती आज, संसद भवन में दी जाएगी श्रद्धांजलि