Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति ने सांसदों को सुनाई खरी-खरी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2014 08:51 PM (IST)

    आप के जनलोकपाल विधेयक को लेकर उठे विवाद के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि केंद्र का हो या राज्य का संविधान में जैसा परिभाषित है, कानून की वैधता को जांचने का हक सिर्फ न्यायपालिका को है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। आप के जनलोकपाल विधेयक को लेकर उठे विवाद के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि केंद्र का हो या राज्य का संविधान में जैसा परिभाषित है, कानून की वैधता को जांचने का हक सिर्फ न्यायपालिका को है। संसद एवं दूसरे लोकतांत्रिक संस्थानों और उनकी कार्यवाही को सशक्त बनाने के लिए जरूरी है कि सरकार, राजनीतिक पार्टियां, नेता और सांसद आत्मनिरीक्षण करें और संसदीय परंपरा और नियमों का पालन करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति संसद के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संसद का प्रमुख काम कार्यपालिका पर नियंत्रण और उसे जवाबदेह बनाने के लिए जनता को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सभी मोर्चो पर सशक्त बनाने को कानून बनाना है।

    राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली सरकार का जन लोकपाल विधेयक को लेकर केंद्र से टकराव जारी है। मुखर्जी ने परोक्ष रूप से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि संसद बहस, चर्चा और निर्णयों के माध्यम से काम करती है बार-बार के व्यवधान से नहीं।

    केजरीवाल का कहना है कि वह गृह मंत्रालय से अनुमति लिए बिना दिल्ली विधानसभा में जन लोकपाल विधेयक को पेश करेंगे। उन्होंने इस बारे में जारी निर्देशों को असंवैधानिक बताया है। केजरीवाल ने 12 साल पुराने उस आदेश को वापस लेने की मांग की है कि जिसमें दिल्ली विधानसभा में किसी भी विधेयक को पेश करने के पहले उसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।

    पढ़ें: जन लोकपाल बिल पास न हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा: केजरीवाल

    राष्ट्रपति ने कहा कि कानून बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों को संसद की शुचिता का ध्यान रखना चाहिए। संविधान का पालन करना हर पार्टी का नैतिक दायित्व है। कोई भी कानून संविधान के दायरे में ही बनना चाहिए।

    राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली के अध्यक्षों और पूर्व लोकसभा अध्यक्षों की तस्वीरों का अनावरण किया। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय संसद हमारे लोकतंत्र की गंगोत्री है। ये सभी तस्वीरें और तैल चित्र हमें अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों की याद दिलाएंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और कई पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मौजूद थे।

    पढ़ें: दिल्ली के मुख्यमंत्री को हम भागने नहीं देंगे: हर्षवर्धन

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर