Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दे पर SC में प्रशांत भूषण को मिली चुनौती

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Fri, 08 Sep 2017 02:22 PM (IST)

    गोविंदाचार्य ने रोहिंग्या मुसलमानों को देश के संसाधनों पर बोझ बताया है।

    रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दे पर SC में प्रशांत भूषण को मिली चुनौती

    नई दिल्ली (जेएनएन)। रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित कर वापस भेजे जाने के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के नेता केएन गोविंदाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें वकील प्रशांत भूषण की याचिका को चुनौती दी गयी है।

     

    गोविंदाचार्य ने रोहिंग्या मुसलमानों को देश के संसाधनों पर बोझ बताया और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना। गोविंदाचार्य ने याचिका दाखिल कर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित करके उनके देश वापस भेजे जाने की मांग की है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    सुप्रीम कोर्ट ने रोहिंग्या मुसलमानों को वापस म्‍यांमार भेजने के मुद्दे पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पीठ मामलें में 11 सितंबर को होगी। इससे पहले बीते नौ सितंबर को वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर भारत आने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को जबरदस्ती म्यांमार भेजे जाने का विरोध किया था।

     

    प्रशांत भूषण ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार की ओर से 40,000 रोहिंग्या मुसलमानों को जबरदस्ती म्यांमार भेजा गया, तो यह एक तरह से उन्हें काल के मुंह में डालने जैसा होगा।

     

    यह भी पढ़ें: आंग सू की ने रोहिंग्या मसले की तुलना कश्मीर से की

     

    यह भी पढ़ें: म्यांमार के पीड़ितों में सिर्फ रोहिंग्‍या मुस्लिम नहीं, हिंदू भी हैं शामिल