आप की आपसी कलह में ट्विस्ट, केजरी से मिलेंगे प्रशांत
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही लगता है पार्टी में जन्मी आपसी कलह भी दूर हो जाएगी। ऐसा इशारा आप नेता प्रशांत भूषण की ओर से आया है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही लगता है पार्टी में जन्मी आपसी कलह भी दूर हो जाएगी। ऐसा इशारा आप नेता प्रशांत भूषण की ओर से आया है।
अरविंद केजरीवाल के दिल्ली वापसी का संदेश मिलते ही प्रशांत भूषण ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बेहतर स्वास्थ की आशा करते हुए कहा कि, केजरीवाल के दिल्ली आने पर वे उनसे मिलना चाहते हैं।
अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए प्रशांत भूषण ने केजरीवाल को मैसेज भी भेजा है। मैसेज के रिप्लाई के बारे में प्रशांत भूषण ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में उपजे विवाद को खत्म करने के लिए वे केजरीवाल से मिलना चाहते हैं।
केजरीवाल अगर मिलने की इच्छा जाहिर किए तो प्रशांत योगेंद्र यादव के साथ केजरीवाल से मिलेंगे। प्रशांत ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि केजरीवाल से मिलकर इस विवाद को खत्म कर दिया जाए।
याद हो कि अाप के शीर्ष नेताओं ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव पर दिल्ली चुनाव के दौरान पार्टी की छवि बिगाड़ने के प्रयास का आरोप लगाया है। इतना ही इन दोनों नेताओं पर अरविंद केजरीवाल की छवि को भी धूमिल करने का आरोप है।
विवाद के तूल पकड़ने के बाद योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पीएसी से निकाल दिया गया था। अब केजरीवाल से प्रशांत और योगेंद्र की मुलाकात के बाद ही इस विवाद की गुत्थी सुलझ सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।