प्रद्युम्न हत्याकांड: रेयान स्कूल के संचालक और प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज
दो दिनों तक किरकिरी कराने के बाद पुलिस ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के संचालक और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दो दिनों तक किरकिरी कराने के बाद रविवार को पुलिस ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के संचालक और प्रबंधन के खिलाफ बाल अपराध अधिनियम तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। भोंडसी थाने में दर्ज पहली एफआइआर के साथ पदनाम जोड़े गए हैं। जांच के बाद नामजद किया जाएगा। जांच में शामिल होने के लिए पुलिस सोमवार को स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजेगी। इस बात की पुष्टि पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने की है।
- भोंडसी थाने में दर्ज पहली एफआइआर में पदनाम जोड़े
- नामों की पुष्टि होने के बाद किया जाएगा नामजद
भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार सुबह सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की चाकू से गला रेत हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने देर रात नाटकीय अंदाज में स्कूल बस के हेल्पर अशोक को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की इस कार्रवाई पर बच्चे के माता-पिता ने सवाल उठाए थे। उन्होंने सीबीआइ से जांच कराने की मांग कर रखी है। उनका कहना है कि बच्चे को साजिश के तहत मारा गया। हेल्पर को केवल मोहरा बनाया गया है। इस मांग को लेकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं। मांग हो रही थी मामले में लीपापोती करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज हो। कोई भी पुलिस अधिकारी प्रबंधन का नाम लेने से बच रहा था। जब दबाव बना तो पुलिस ने स्कूल संचालक और प्रबंधन के खिलाफ रविवार दोपहर मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी भोंडसी नरेंद्र खटाना ने बताया पहली एफआइआर के साथ नए आरोप पत्र को जोड़ा गया है।
सीबीआइ जांच करने की मांग पर चटकी लाठियां
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के संचालक और प्रबंधन के खिलाफ बाल अपराध अधिनियम तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा-इंस्पेक्टर नरेंद्र खटाना, थाना प्रभारी भोंडसी (गुरुग्राम)।
जागरण टीम, गुरुग्राम। भोंडसी स्थित रेहान इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन पर नकेल कसने की बजाय पुलिस ने रविवार को प्रद्युम्न हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग करने वालों पर लाठियां बरसाईं। इस बल प्रयोग में 29 लोग जख्मी हुए हैं। मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने लाठियां तो मारी ही, लात चलाने से भी पीछे नहीं रहे। 29 घायल लोगों में नौ मीडियाकर्मी भी हैं। मीडिया वालों के कई कैमरे भी तोड़ डाले गए।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने सीबीआइ जांच की मांग को खारिज नहीं किया किंतु यह जरूर कहा कि वह चाहेंगे कि इस पूरे मामले में 7 दिनों में चार्जशीट दाखिल कर दी जाए और पूरे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रद्युम्न की हत्या में स्कूल प्रबंधन भी दोषी है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रद्युम्न के घर पर आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव भी गए और परिजनों को ढाढस बंधाया। हुड्डा ने कहा कि सूबे का सिस्टम फेल हो चुका है। मनोहर सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है। अब राष्ट्रपति शासन लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव ने कहा कि इस हत्याकांड की सीबीआइ से जांच होनी ही चाहिए। आखिर सीबीआइ की जांच में दिक्कत क्या है? सरकार अगर आम लोगों के लिए सीबीआइ जांच करवाने से भाग रही है तो सरकार है किसके लिए? रविवार को सुबह ही सैकड़ों लोग रेयान स्कूल के सामने सीबीआइ जांच की मांग को लेकर जुट गए थे। अचानक लोग हिंसक हो उठे। गुस्साए लोगों ने स्कूल से 30 कदम की दूरी पर स्थित शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया। पहले से तैनात पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया। बल प्रयोग में मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव चोटिल हो गए। कई अभिभावक भी जख्मी हुए। बल प्रयोग में नौ मीडियाकर्मी भी घायल हुए। तीन मीडियाकर्मियों के हाथ टूट गए। सभी को अस्पताल लाया गया। दो मीडियाकर्मी अभी जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं जबकि एक को घर भेज दिया गया।
संसद में उठाएंगे प्रद्युम्न हत्याकांड: पप्पू यादव
गुरुग्राम। बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि वह प्रद्युम्न हत्याकांड को संसद में उठाएंगे। इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब मांगेंगे। रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक छात्र का नहीं बल्कि देश के करोड़ों लोगों के भरोसे का कत्ल किया गया है। तुरंत प्रभाव से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए थी लेकिन शासन-प्रशासन बचाने में लगा है। स्कूल के सामने जो प्रदर्शन कर रहे थे वे अपराधी नहीं थे, अभिभावक थे। उनके ऊपर निर्दयता से लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने कहा कि सांसद होने की जानकारी होने के बाद भी उनके ऊपर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया।
रेयान स्कूल प्रबंधन को भेजा जाएगा कारण बताओ नोटिस: शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रविवार सुबह भले ही मीडिया के सामने कह दिया हो कि स्कूल की मान्यता रद नहीं होगी, लेकिन सरकार स्कूल के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए तैयार हो चुकी है। रविवार देर शाम सरकार ने उपायुक्त से जांच रिपोर्ट भी तलब कर ली। डीसी की रिपोर्ट में स्कूल प्रबंधन की कई खामी बताई गई हैं। डीसी ने शिक्षा निदेशालय को लिखे पत्र में भी यह कहा है कि स्कूल को पूरे इंतजाम किए बिना चलने देना ठीक नहीं है। बताते हैं कि डीसी के पत्र के बाद निदेशालय रेयान स्कूल प्रबंधन को नोटिस देने जा रहा है। पंद्रह दिन के अंदर स्कूल प्रबंधन को जवाब देना होगा।
जो कुछ हुआ नहीं होना चाहिए था। देश भर में लाखों छात्रों को पढ़ाने वाले एक विश्वसनीय शैक्षणिक संस्था के रूप में हमारी चार दशक पुरानी प्रतिष्ठा है। हम पूरे देश में अपने सभी माता-पिता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे छात्रों की भलाई और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जांच में हर तरह से सहयोग करेंगे-रेयान पिंटो, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।