आइएस का समर्थन करने वाला पोस्टर हटाया गया
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट [ आइएस ] को समर्थन करने वाला पोस्टर पुलिस ने हटा दिया है
तिरुवनंतपुरम । राजधानी के एक कॉलेज के नजदीक दीवार पर चिपका पाया गया आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट [ आइएस ] को समर्थन करने वाला पोस्टर पुलिस ने हटा दिया है। मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
पुलिस आयुक्त एच वेंकटेश ने बताया कि पुलिस की विशेष शाखा ने हाल ही में शहर के मध्य में स्थित आयुर्वेद कॉलेज के नजदीक दीवार पर आइएस की गतिविधियों से सहानुभूति रखने वाला पोस्टर देखा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है और इसकी जांच थंपानूर के सर्किल इंस्पेक्टर को सौंपी गई है। आयुक्त के मुताबिक, जांच के दौरान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच भी कराई जाएगी। अगर जरूरी हुआ तो जांच में खुफिया शाखा की मदद ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।