Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादातर लोग चाहते हैं दिल्ली में आप की सरकार: सिसोदिया

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Dec 2013 10:10 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जनता से राय जानने के दौरान ज्यादातर लोग चाहते हैं कि आप को सरकार का गठन करना चाहिए। सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव पटपड़गंज सीट से जीता है। आजकल वह रायशुमारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को जनता की राय पर एक बार फिर पार्टी ब

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जनता से राय जानने के दौरान ज्यादातर लोग चाहते हैं कि आप को सरकार का गठन करना चाहिए। सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव पटपड़गंज सीट से जीता है। आजकल वह रायशुमारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को जनता की राय पर एक बार फिर पार्टी बैठक कर अपना अंतिम निर्णय सुनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिसोदिया ने कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस से कभी समर्थन न तो मांगा है और न ही उन्हें समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने यह भी माना कि आप के ही चुने हुए कुछ विधायक जहां चाहते हैं कि उन्हें कांग्रेस के समर्थन मिलने के बाद सरकार बनानी चाहिए, वहीं कुछ इसका विरोध भी कर रहे हैं। इस असमंजस से ही निकलने के लिए आप ने एक बार फिर से जनता के बीच जाने का मन बनाया था।

    आप को घेरने की तैयारी में आप: लवली

    दिल्ली में दोबारा चुनाव हुए तो आप को वोट होगा कम

    कांग्रेस की ही बी पार्टी है आप: जेटली

    आप नेता ने एक बार फिर दिल्ली की जनता से अपील की वह ज्यादा से एसएमएस, ईमेल आदि भेजकर उन्हें अपनी राय से अवगत कराए, जिससे वह फैसला ले सके। गौरतलब है कि कांग्रेस से मिले बिना शर्त समर्थन के बाद आम आदमी पार्टी कुछ बातों को लेकर जनता के बीच रायशुमारी कराने में जुटी है कि उन्हें सरकार बनानी चाहिए या नहीं। सिसोदिया ने कहा कि अभी तक करीब साढ़े छह लाख लोगों की राय उन्हें मिल चुकी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर