Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीति आयोग जल्द दे सकता है तीन वर्षीय कार्ययोजना को अंतिम रूप

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 15 Feb 2017 09:52 PM (IST)

    सूत्रों ने कहा कि नीति आयोग ने देश के विकास की कार्ययोजना का जो मसौदा तैयार किया है, उसमें से कई बिन्दुओं को आम बजट 2017-18 में भी प्राथमिकता दी गयी है।

    नीति आयोग जल्द दे सकता है तीन वर्षीय कार्ययोजना को अंतिम रूप

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। पंचवर्षीय योजनाएं बनाने की व्यवस्था खत्म करने के बाद नीति आयोग अब देश के विकास की तीन वर्षीय कार्ययोजना तैयार कर रहा है। वित्त वर्ष 2017-18 से लागू होने वाली तीन वर्षीय कार्य योजना का मसौदा तैयार है और जल्द ही इसे जारी किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने कहा कि नीति आयोग ने देश के विकास की कार्ययोजना का जो मसौदा तैयार किया है, उसमें से कई बिन्दुओं को आम बजट 2017-18 में भी प्राथमिकता दी गयी है। माना जा रहा है कि पांच राज्यों में जारी विधान सभा चुनाव पूरे होने के बाद आयोग की गवर्निग काउंसिल की बैठक में इसे मंजूरी दी सकती है।

    आयोग की गवर्निग काउंसिल में सभी राज्य बतौर सदस्य शामिल हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली गवर्निग काउंसिल की बैठक काफी समय से नहीं हुई है। आयोग की गवर्निग काउंसिल की बैठक आखिरी बार तकरीबन दो साल पहले हुई थी।

    सूत्रों ने कहा कि तीन वर्षीय कार्ययोजना को सार्वजनिक करने के बाद आयोग सात वर्षीय रणनीतिक दस्तावेज तथा 15 वर्षीय विजन के मसौदे को जनता की टिप्पणियों के लिए पेश करेगा। साथ ही पंचवर्षीय योजना की जगह सात वर्षीय रणनीतिक दस्तावेज को भी मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा आयोग जल्द ही 12वीं पंचवर्षीय योजना की समीक्षा रिपोर्ट भी जारी करेगा।

    उल्लेखनीय है कि सरकार ने नीति आयोग को ही 15 वर्षीय विजन दस्तावेज तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

    कांग्रेस सरकार के समय हुए एंब्रेयर विमान सौदे में दी गई थी 36 करोड़ की दलाली