सांसद शशिकला और परिवार पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, नौकरानी ने लगाया आरोप
सांसद शशिकला और उनके परिवार के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। शशिकला की नौकरानी ने पूरे परिवार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली, (एएनआई)। दिल्ली एयरपोर्ट पर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा के साथ हाथापाई के कारण चर्चा में आई सांसद शशिकला पुष्पा और उनके परिवार के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। उनकी नौकरानी ने शशिकला और परिवार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
गौरतलब है कि शशिकला उस समय विवादों में घिर गई थीं जब उन्होंजने DMK सांसद तिरुचि शिवा को थप्पड़ जड़ दिया था। शशिकला का कहना था कि शिवा ने उन पर भद्दी टिप्पिणी की थी। इश विवाद के बाद एआईएडीएमके चीफ और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया।
बीते हफ्ते शशिकला ने राज्य सभा में भी इस मुद्दे पर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’ साथ ही उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया था। जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।