Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद शशिकला और परिवार पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, नौकरानी ने लगाया आरोप

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2016 12:53 PM (IST)

    सांसद शशिकला और उनके परिवार के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। शशिकला की नौकरानी ने पूरे परिवार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली, (एएनआई)। दिल्ली एयरपोर्ट पर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा के साथ हाथापाई के कारण चर्चा में आई सांसद शशिकला पुष्पा और उनके परिवार के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। उनकी नौकरानी ने शशिकला और परिवार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि शशिकला उस समय विवादों में घिर गई थीं जब उन्होंजने DMK सांसद तिरुचि शिवा को थप्पड़ जड़ दिया था। शशिकला का कहना था कि शिवा ने उन पर भद्दी टिप्पिणी की थी। इश विवाद के बाद एआईएडीएमके चीफ और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया।

    बीते हफ्ते शशिकला ने राज्य सभा में भी इस मुद्दे पर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’ साथ ही उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया था। जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई।

    थप्पड़ कांड: राज्यसभा में रो पड़ीं सांसद शशिकला, बोलीं- मेरी जान को खतरा