नारायण साई ने दुष्कर्म के आरोप स्वीकारे
पुलिस ने आसाराम के बेटे नारायण साईं द्वारा दुष्कर्म के आरोप स्वीकार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक करीब सात घंटे चली पूछताछ के दौरान साईं ने आठ सेविकाओं के साथ शारीरिक संबंध होने और एक सेविका से पुत्र होने की बात भी कबूली है। इस बीच, अदालत ने नारायण साईं की पुलिस हिरासत दो दिन के लिए और बढ़ा। हालांकि पुलिस ने और आठ दिनों की हिरासत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने नकार दिया।
जागरण संवाददाता, सूरत। पुलिस ने आसाराम के बेटे नारायण साईं द्वारा दुष्कर्म के आरोप स्वीकार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक करीब सात घंटे चली पूछताछ के दौरान साईं ने आठ सेविकाओं के साथ शारीरिक संबंध होने और एक सेविका से पुत्र होने की बात भी कबूली है। इस बीच, अदालत ने नारायण साईं की पुलिस हिरासत दो दिन के लिए और बढ़ा। हालांकि पुलिस ने और आठ दिनों की हिरासत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने नकार दिया।
नारायण साई की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
गौरतलब है कि सूरत की दो सगी बहनों ने आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। नारायण साईं पर आरोप लगाने वाली छोटी बहन और साईं को आमने-सामने बैठाकर पुलिस ने पूछताछ की थी।
सूरत पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चली नारायण साईं ने माना कि सूरत की युवती के आरोप सही हैं। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बहुत कुछ सामने आया है, जिसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि साईं से यह भी पूछा गया कि वह 58 दिन तक कैसे पुलिस को चकमा देकर फरार रहा और इस दौरान उसे छिपाने में किसने मदद की। पुलिस ने साईं से अलग रह रही पत्नी की मौजूदगी में भी उससे पूछताछ की।
पीड़िता से आज भी प्यार करता हूं : साई
दुष्कर्म मामले में बुरी तरह घिर चुका नारायण साईं अब नई कहानी गढ़ने लगा है। पीड़िता से प्रेम करने का दावा कर उसने सारे मामले को नया मोड़ देने की कोशिश की तो पुलिस भी हैरान रह गई।
दरअसल, शहर के न्यू सिविल हॉस्पिटल में मंगलवार को नियमित मेडिकल चेकअप के लिए नारायण साईं ने यह कहकर सबके हैरान कर दिया कि वह पीड़िता से आज भी प्यार करता है। उसके मन में पीड़िता के प्रति नफरत नहीं है। हालांकि, पुलिस उसके इस बयान को गंभीरता से नहीं ले रही है। पुलिस का कहना है कि एक सामान्य अपराधी अपना गुनाह छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाता है। वैसे ही नारायण कर रहा है।
नारायण का बयान सुनकर पीड़िता दंग रह गई। उसके मुताबिक नारायण का यह बयान मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है। उसने (नारायण) पहले भी मेरा शारीरिक शोषण किया है और आज मानसिक तौर पर परेशान करना चाहता है। इसलिए वह अनाप-शनाप बयान दे रहा है। पहले भी उससे नफरत करती थी, आज भी करती हूं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।