Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश उत्सव पर आतंकी साया, महाराष्ट्र में कड़ी सुरक्षा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 08 Sep 2013 07:08 PM (IST)

    महाराष्ट्र में सोमवार से शुरू हो रहे गणेश उत्सव के दौरान आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा सख्त कर दी है। वहीं शिवसेना ने पूजा ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार से शुरू हो रहे गणेश उत्सव के दौरान आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा सख्त कर दी है। वहीं शिवसेना ने पूजा पंडाल में महिलाओं से होने वाली छेड़खानी से निपटने की जिम्मेदारी पंडाल आयोजकों पर डालने वाले मुंबई पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह की कड़ी आलोचना की है। पार्टी ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को जारी बयान में कहा, 'यदि गणेश मंडल महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे तो फिर वहां पुलिस की जरूरत ही क्या है।' यदि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है तो इसकी जिम्मेदारी शिवसेना उठाएगी और आगे भी उठाती रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुंबई के लिए एक मिनट' अभियान के तहत पुलिस ने आमलोगों से एक मिनट का समय निकालकर आसपास के संदिग्ध लोगों, वस्तुओं या वाहनों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है। मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सदानंद दाते ने रविवार को कहा, 'हम लोगों ने कड़ी सुरक्षा की योजना तैयार की है जो लोगों के समर्थन से और प्रभावशाली हो सकती है, लोगों को अपने आंख और कान खुले रखने की जरूरत है।'

    उत्सव के दौरान पंडालों के अंदर सुरक्षा के मद्देनजर सत्यपाल सिंह ने शनिवार को कहा था, कि अंदर महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी से निपटने का जिम्मा पंडालवालों का भी होगा। यदि ऐसी कोई घटना होती है, तो अगले वर्ष उन्हें महोत्सव के आयोजन की मंजूरी नहीं दी जाएगी। उद्धव ने दावा किया, ऐसे सर्कुलर एक विशेष समुदाय के त्योहारों के दौरान ही जारी किए जाते हैं, किसी अन्य के लिए नहीं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर