Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी आज से मलेशिया और सिंगापुर के दौरे पर

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Fri, 20 Nov 2015 09:08 AM (IST)

    पीएम नरेंद्र मोदी आज मलेशिया और सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। वो पहले आशियान और ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया जाएंगे। प्रधानमंत्री का ये दौरा 21 नवंबर से 24 नवंबर तक हैं। आसियान शिखर सम्मेलन और र्ईस्ट एशिया समिट में हालांकि बातचीत का मुद्दा आर्थिक और

    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज मलेशिया और सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। वो पहले आशियान और ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया जाएंगे। प्रधानमंत्री का ये दौरा 21 नवंबर से 24 नवंबर तक हैं। आसियान शिखर सम्मेलन और र्ईस्ट एशिया समिट में हालांकि बातचीत का मुद्दा आर्थिक और रणनीतिक होगें, लेकिन इसमें जी-20 शिखर सम्मेलन की तरह आतंकवाद के छाये रहने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 नवंबर की शाम को पीएम मोदी सिंगापुर पहुंचेंगे। मोदी की इस यात्रा को भारत के एक्ट ईस्ट नीति के तहत अहम पड़ाव के तौर पर माना जा रहा है। सिंगापुर की ये उनकी दूसरी यात्रा होगी, इससे पहले सिंगापुर के संस्थापक माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए वो पिछले साल सिंगापुर गए थे।

    यह भी पढ़ें : भारत दुनिया का छठा आतंकवाद प्रभावित देश-सर्वे