Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने किया पठानकोट एयरफाेर्स बेस का दौरा, बढ़ाया सैनिकों का हौसला

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2016 07:00 PM (IST)

    आतंकी हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पठानकोट एयरबेस पहुंचे। यहां पर उनकी अगवानी वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने की। प्रधानमंत्री ने वहां पर हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद वह इस हमले में घायल हुए सैनिकों को देखने

    नई दिल्ली। आतंकी हमले के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पठानकोट एयरबेस पहुंचे। यहां पर उनकी अगवानी वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने की। प्रधानमंत्री ने वहां पर हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पीएम को आतंकियों पर की गई कार्रवाई के बारे विस्तार से बताया। पीएम मोदी ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने पर उन्हें बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा जवानों पर हमें गर्व है। इस दौरान उनके साथ आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग, एनएसए अजित डोभाल मौजूद रहे।

    एयरफोर्स बेस के दौरे के बाद वह इस हमले में घायल हुए सैनिकों को देखने के लिए सेना के अस्पताल भी गए। यहां उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन सहित सभी सैन्य छावनियों की सुरक्षा पुख्ता करने की बात दोहराई है। पीएम के दौरे के मद्देनजर एयरबेस के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है। एयरबेस के अंदर मीडिया को जाने नहीं दिया गया है।

    शहीद जवानों के लिए निकाला गया कैंडिल मार्च

    आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अलग संगठनों ने कैंडिल मार्च निकाला।पठानकोट में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतरकर हाथों में कैंडिल लिए पैदल मार्च निकाला। वहीं दिल्ली में भी लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला।

    पीएम मोदी ने पठानकोट एयरबेस के विभिन्नि क्षेत्रों का मुआयना किया। वह उन हिस्सों में भी गए जहां आतंकियों से भीड़ हुई थी। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। यहां पीएम मोदी एयरफोर्स, सेना, बीएसएफ, एनआइए सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

    मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने एनआइए और एनएसजी के डीजी से पूछा कि एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा का क्या ब्लूप्रिंट है। यहां पर उन्होंने आतंकियों के खिलाफ शुरू हुए ऑपरेशन में शामिल जवानों से भी मुलाकात की और मुठभेड़ की तस्वीूरों का भी अवलोकन किया।

    प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिकों व अधिकारियों से मुलाकात में उनका उत्सावह बढ़ाया और उनकी वीरता की जमकर तारीफ की। उन्होंने जवानों से कहा कि देश को आप पर गर्व है। आपने जिस वीरता से आतंकियों के मंसूबों का ध्वस्त किया वह बेमिसाल है। प्रधानमंत्री ने आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी।

    पढ़ेंः शरीफ ने आईबी प्रमुख से पठानकोट हमले के सुरागों पर काम करने का निर्देश दिया