BRICS सम्मेलन से पहले बोले PM, 'संभावनाओं को जमीन पर उतारने को आगेे आएं'
ब्रिक्स सम्मेलन से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि अपार संभावनाओं को जमीन पर उतारने के लिए ये सम्मेलन महत्वपूर्ण है।
नई दिल्ली(जेएनएन)। गोवा की राजधानी पणजी में कल से ब्रिक्स सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन आज भारत आ रहे हैं। सम्मेलन से इतर दुनिया की निगाह चीन और रूस के साथ द्विपक्षीय बातचीत पर टिकी हुई है। रूस के साथ महत्वपूर्ण रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर के साथ करीब 18 समझौतों पर हस्ताक्षर होने हैं। इसके अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भारत आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध के मुद्दे पर भी बातचीत कर सकता है।
ब्रिक्स सम्मेलन से ठीक पहले पीएम मोदी मे ट्वीट कर कहा कि 15 और 16 अक्टूबर का दिन ब्रिक्स और बिम्सटेक देशों के लिए खास है। उन्होंने कहा कि आज समय का तकाजा है कि विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए हम सभी एक साथ मिलकर विघटनकारी ताकतों पर लगाम लगाएं।
पुतिन आज पहुंचेंगे दिल्ली, कल बंद कमरे में होगा S-400 पर करार
पीएम के कुछ खास ट्वीट
- आने वाले दिन में ब्रिक्स देशों का आठवां सम्मेलन होने के साथ-साथ पहला ब्रिक्स और बिम्सटेक के देश एक साथ मंच पर होंगे।
Over the next few days, India will host world leaders for the 8th BRICS & 1st ever BRICS-BIMSTEC Outreach Summit. https://t.co/ot3uAsNthP
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2016
- उम्मीद है कि इस सम्मेलन में चीन, रुस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ वैश्विक मुद्दों पर सार्थक बातचीत होगी।
I look forward to useful conversations with leaders from China, South Africa, Brazil & Russia on key global & regional challenges.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2016
- भारत की कोशिश हमेशा से ये रही है कि सदस्य देशों के बीच खुले वातावरण में बातचीत हो। इसके अलावा हम सब मिलकर किस तरह से उन आर्थिक नीतियों को आगे बढ़ा सकते हैं जिसका फायदा आम लोगों को मिल सके।
As BRICS chair this year, India embraces a stronger emphasis on enhancing economic and people-to-people ties. This will benefit us greatly.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2016
- रूस के राष्ट्रपति पुतिन का भारत स्वागत करता है। भारत-रूस वार्षिक समिट से दोनों देशों को काफी उम्मीदें हैं।
India is honoured to welcome President Putin for the India-Russia Annual Summit, which will also take place in Goa. @KremlinRussia_E
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2016
- ब्राजील का भी भारत तहेदिल से स्वागत करता है। उम्मीद है कि भारत और ब्राजील के संबंधों को एक नई दिशा मिलेगी।
-चीन और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत आगे बढ़ना चाहता है। चीन और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत के ऐतिहासिक रिश्ते रहे हैं। भारत की ये कोशिश है कि चीन से मतभेदों के बाद भी हम मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं।
India is honoured to welcome President Putin for the India-Russia Annual Summit, which will also take place in Goa. @KremlinRussia_E
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2016
-बिम्सटेक देशों में अपार संभावनाएं हैं। हम एक साथ मिलकर उन संभावनाओं को हकीकत में बदल सकते हैं।
The outreach with BIMSTEC leaders is significant. We hope to tap the huge potential for cooperation and the dividends this will bring.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2016
गौरतलब है कि 15 और 16 अक्टूबर को ब्रिक्स देशों के सम्मेलन के दौरान अलग-अलग देशों के साथ भारत की द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।