Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी, हसीना ने मिलकर की बिजली आपूर्ति और इंटरनेट गेटवे की शुरुआत

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2016 08:04 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना साथ मिलकर बांग्लादेश को 100 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति और तीसरे अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट गेटवे (आईआईजी) की आज शुरुआत की। इस पर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन भारत और बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण है।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना साथ मिलकर बांग्लादेश को 100 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति और तीसरे अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट गेटवे (आईआईजी) की आज शुरुआत की। इस पर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन भारत और बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश और भारत के बीच उर्जा क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने के लिए दोनों देशों के बीच दूसरे बिजली पारेषण ग्रिड और ब्रॉडबैंड नेटवर्क सेवा की शुरुआत करते हुए बांग्लादेश को पूरब का प्रवेश द्वार बताया। मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए इस बिजली ग्रिड का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। यह पारेषण ग्रिड से त्रिपुरा का सूर्यमणिनगर और बंगलादेश के दक्षिणी कोमिला से सीधे जुड़ जाएगा।
    इस अवसर पर दोनों नेताओं ने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और अगरतला के बीच 10 जीबीपीएस क्षमता वाली ब्रॉडबैंड इंटरनेट लाइन का भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने इसे भारत-बंगलादेश संबंधों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि मेरी दृष्टि से यह एक ऐतिहासिक अवसर है। शायद दुनिया में बहुत कम ऐसे अवसर आते होंगे कि आधुनिक विज्ञान के माध्यम से दो देश के प्रधानमंत्री एक राज्य के मुख्यमंत्री के साथ मिल करके किसी योजना का लोकार्पण करते हों।

    प्रधानमंत्री ने बिजली ग्रिड और इंटरनेट सेवा की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा कि आज बिजली भारत से बांग्लादेश जा रही है। एक नई उर्जा, विकास की उर्जा का यह अवसर है। दूसरी तरफ हमारे पास संचार संपर्क एक नया गेटवे खुल रहा है। अब तक हमारे डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री के जो दो हमारे गेटवे थे, एक पश्चिम में था एक दक्षिण में था। लेकिन हमारा पूरब अछूता था। और मैं पूर्व की ओर देखो नीति को ले करके चल रहा हूं। ऐसे में मेरे लिए यह पूरब का गेटवे बहुत महत्वपूर्ण है।


    उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ मिल करके डिजिटल वर्ल्ड का पूरब का गेटवे खुलना यह अपने आप में, भारत के पूर्वी इलाके में और विशेषकर असम, त्रिपुरा और सिक्किम यह हमारा जो अष्ट लक्ष्मी का प्रदेश है, वहां के नौजवानों के लिए यह एक नई चेतना जगाने वाला अवसर बनने वाला है। आज की दुनिया संचार की ताकत पर चलती है। इस ताकत को बढ़ावा देने का यह अवसर है।

    और इसलिए आपने हमें जो सहयोग दिया, जो सुविधा दी उसके लिए मैं आपका आभार व्यक्ता करता हूं। आज जल हो, थल हो या नभ हो। अब बांग्लादेश और भारत जुड़ते ही चले जा रहे हैं और कंधे से कंधा मिलाकर के आगे चले जा रहे हैं।

    पीएम मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट गेटवे की शुरूआत से उत्तर भारत के राज्यों को फायदा होगा। इसके साथ ही आज भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप के मैच के लिए पीएम मोदी ने दोनों देशों को शुभकामनाएं भी दीं।

    तो वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि बिजली और इंटरनेट की सप्लाई के बाद दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती आई है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब बांग्लादेश भारत से 500 मेगावॉट बिजली ले रहा है और दोनों ही देश रेल, सड़क और बिजली के माध्यम से विकास करते जाएंगे।

    शेख हसीना ने भारत के इस कदम के लिए पीएम मोदी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक सरकार का शुक्रिया भी अदा किया।

    सरकार ने पहले त्रिपुरा के बिजली घरों से बांग्लादेश को अतिरिक्त 100 मेगावॉट बिजली आपूर्ति करने की घोषणा की थी। इसके लिए 47 किलोमीटर लंबी संचारण लाइन बनाने की भी घोषणा की थी, ताकि त्रिपुरा के बिजली घर से पूर्वी बांग्लादेश के कोमिला बिजली घर को जोड़ा जा सके।

    हाल में बिजली मंत्री बिजली की दर को तय करने के लिए ढाका गए थे। वहां उन्होंने दरों को अंतिम रूप देने के लिए बांग्लादेश की सरकार के साथ कई दौर की बैठकें कीं। उन्होंने बताया कि यह तय किया गया है कि बांग्लादेश को 5.5 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

    मोदी ने पिछले साल 6-7 जून को अपनी ढाका यात्रा के दौरान हसीना से त्रिपुरा से बिजली की आपूर्ति के मुद्दे पर बातचीत की थी।