Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसदों को पीएम का तोहफा, संसद में बैटरी से चलने वाली बस को दिखाई हरी झंडी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2015 01:30 PM (IST)

    पीएम नरेंद्र मोदी आज संसद में बैटरी से चलने वाली बस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने इस बस को 'मेक इन इंडिया' का नजराना बताया।

    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज संसद में बैटरी से चलने वाली बस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने इस बस को 'मेक इन इंडिया' का नजराना बताया।

    मोदी ने दिल्ली में बढ़ने प्रदूषण के चलते कुछ दिनों पहले सांसदों को इलेक्ट्रिक बस तोहफे में देने का वादा किया था। पीएम के इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये मेक इन इंडिया का नजराना है। भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर काम कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि हम इस तरह कि पंद्रह और इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रहे हैं। बाद में यह योजना देश के अन्य शहरों में भी लागू की जाएगी। गडकरी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर को दो वर्षों में कम करने का भरोसा भी दिलाया।

    सांसद इन्हीं बसों से संसद आया-जाया करेंगे। इन बसों में वही लीथियम आयन बैट्री लगी हैं, जो इसरो अपने सैटेलाइट में इस्तेमाल करता है। सड़क परिवहन मंत्रालय के सहयोग से इसरो द्वारा निर्मित इस तरह की एक बैट्री की कीमत 5 लाख रुपये है। जबकि इस तरह की एक आयातित बैट्री पर 55 लाख रुपये का खर्च आता है।