दिल्ली-NCR को PM का तोहफा, कहा-संकट को अवसर में पलट देना सरकार का स्वभाव
दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर संकट को अवसर में बदल देने मेरी सरकार का स्वभाव है।
नोएडा। दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ का जिक्र किया और कहा कि मेरठ को 1857 की क्रांति की वजह से याद किया जाता है। दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अब रफ्तार की गति नहीं रुकेगी और विकास का पहिया नहीं थमेगा।
उनके मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी जी ने विकास की जो गति दी थी, उसे आगे बढ़ाने की दिशा में एक बहुत बड़ा अभियान इस सरकार ने उठाया है। वाजपेयी को गांवों की चिंता थी। उन्होंने गांवों का बदलाव लाने के लिए योजना की शुरुआत की थी। देश को जोड़ने के लिए उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना भी शुरू की थी। वह भारत को वैश्विक स्तर पर लाना चाहते थे।
मोदी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे विकास का बहुत बड़ा कारण बनेगा। मेरठ का विकास दिल्ली से भी तेज होगा। अब सड़कें हर मौसम के अनुकूल बनेंगी। वीकेंड टूरिज्य नए व्ययवसाय के रूप में सामने आएगा। पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की योजनाएं जारी रहेंगी। विकास से जुड़ने के लिए पक्की सड़कें जरूरी हैं। हर संकट को अवसर में बदल देने मेरी सरकार का स्वभाव है।
इस दौरान मोदी ने पहली जनवरी से नौकरियों में साक्षात्कार खत्म करने का भी जिक्र किया। जिनको जनता ने ठुकरा दिया, वह संसद नहीं चलने दे रहे हैं।
नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में ट्रैफिक और प्रदूषण का मसला गंभीर है, हम इस पर काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक, दिल्ली से मेरठ की दूरी 40-45 मिनट में तय होगी।
इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी, नोएडा के सांसद व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, दिल्ली से सांसद महेश गिरी, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, गाजियाबाद से सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह व उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक मौजूद थेहे। हालांकि नोएडा से जुड़े मिथ के चलते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
7566 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 74 किलोमीटर लंबे 14 लेन के इस एक्सप्रेस से दिल्ली से मेरठ की दूरी सिर्फ 45 मिनट में तय की जा सकेगी।दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे बनाने से आगामी 10 साल में दिल्ली-मेरठ लगभग एक हो जाएंगे।
खास बातेंः
1. मेरी सरकार का स्वभाव हर संकट को अवसर में पलट देना है।
2. जिनको जनता ने ठुकरा दिया, वह संसद नहीं चलने दे रहे हैं।
3. एक जनवरी से केंद्र सरकार की ग्रुप सी और डी की भर्तियों में साक्षात्कार नहीं होगा।
4. उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव से अनुरोध है कि वे भी नौकरियों में साक्षात्कार खत्म करें।
5. दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर विकास का बड़ा कारण बनेगा, अब रफ्तार की गति नहीं रुकेगी।
Pics: पीएम मोदी ने दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे का किया शिलान्यास
नोएडा में पीएम, लगी भारी भीड़ पीएम मोदी ने दिल्ली-एनसीआर को दिया नए साल का तोहफा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।