Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन : जी-20 में बोले PM, हम सबके सामने है एक जैसी चुनौतियां और अवसर

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2016 02:44 PM (IST)

    जी-20 सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बेहतर दुनिया के निर्माण में सदस्य देश आपसी मतभेदों को दरकिनार कर एक साथ चल सकते हैं।

    नई दिल्ली। जी- 20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम एक ऐसे समय में मिल रहे हैं जब विश्व को जटिल राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पीएम ने कहा कि जी -20 की को सामूहिक, समन्वित एवं लक्षित कार्रवाई करने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि जी-20 से जुड़े देशों के सामने एक जैसी ही चुनौतियां और अवसर हैं। हम साथ मिलकर एके बेहतर दुनिया बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए विवादित मुद्दों को एक किनारे करना होगा। भारत का हमेशा से स्पष्ट मत रहा है कि विवादित मुद्दों से इतर भी हम विकास के एजेंडे पर चल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने कहा कि वित्तीय प्रणाली में सुधार करने के लक्ष्य के लिेए घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ बुनियादी ढांचे के निवेश को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एजेंडा को हमें साझा रूप से इस प्रकार से आकार देना चाहिए जिससे विकासशील राष्ट्रों को अपने उद्देश्यों को हासिल करने में मदद मिल सके।’

    इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने सीपीइसी और एनएसजी के मुद्दे पर अपने-अपने नजरिए को रखा। बताया जा रहा है कि शी जिनपिंग ने कहा कि बड़ी मुश्किल से बने रिश्ते को हमें खराब होने से बचाने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि रिश्तों की मजबूती को कायम रखने के लिए एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखने की जरूरत है।

    CPEC-NSG पर हुई बातचीत

    इससे पहले चीन पहुंचे आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। बैठक के दौरान पीएम ने कहा कि हम बिशकेक (किर्गिज़स्तान) में चीनी दूतावास पर हुए धमाके की कड़ी निंदा करते हैं।दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर में चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरीडोर भी शामिल था। इसके अलावा भारत ने एक बार फिर चीन को न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप्स (एनएसजी) में भारत की सदस्यता का मुद्दा उठाया।

    पढ़ें- वियतनाम में युद्ध लाने वाले मिट गए, बुद्ध लाने वाले अमर हो गये: पीएम

    जी 20 के नेताओं की बैठक से इतर मोदी और शी के बीच की यह बैठक आज सुबह हांगझोउ वेस्ट लेक स्टेट गेस्टहाउस में हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘हांगझोउ में पहली बैठक मेजबान के साथ हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की।'' दोनों नेताओं के बीच यह बैठक कई विवादित मुद्दों की पृष्ठभूमि में हुई है। इन मुद्दों में पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को संयुक्त राष्ट्र में सूचीबद्ध किए जाने, चीन द्वारा परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता रोकी जाने और 46 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का मुद्दा शामिल है. इन दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात ताशकंद में जून में आयोजित हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के दौरान हुई थी।

    चीन को है कई आपत्तियां


    चीन भारत के कई अहम मुद्दों पर रोक लगाता रहा है जिसमें जैश-ए-मोहम्मद को यूएन से टेरर आउटफिट डिक्लेयर कराना है पिछली बार चीन ने इसमें रोड़ा अटकाया था। चीन साऊथ चाइना सी पर भारत का समर्थन चाहता हैं। जी 20 सम्मेलन में शामिल होने से पहले मोदी वियतनाम में थे और यहां से सीधे चीन पहुंचे. भारत इस मामले में अपना रुख स्पष्ट कर चुका है. पिछले कुछ महीने में भारत और चीन के रिश्ते ऐसे मोड़ पर पहुंचे हैं जहां दोनों का विश्वास एक दूसरे पर कम हुआ है। भारत ने अरुणाचल में सुखोई और ब्रम्होस तैनात किये जिस पर चीन ने आपत्ति जतायी।

    हनोई में सुबह, हांगझोउ में रात

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने मोदी के आगमन के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘हनोई में सुबह, हांगझोउ में रात।' वियतनाम के दो दिवसीय दौरे के बाद मोदी यहां पहुंचे हैं और कल उनका चीन के राष्ट्रपति शी के साथ बातचीत का कार्यक्रम है।

    तीन महीने के भीतर दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है. इससे पहले जून में उन्होंने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर मुलाकात की थी। इससे पहले चीन पहुंचने के बाद पीएमओ के ऑफिशयल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, 'हेलो हांगझोउ, जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन पहुंचे प्रधानमंत्री।'

    Hello Hangzhou! PM lands in China to attend the G20 Summit. pic.twitter.com/63Ko1oMr1z

    पढ़ें- वियतनाम दौरे में बोले PM मोदी, क्षेत्रीय चुनौतियों का मिलकर करेंगे सामना

    जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के हांगझोउ शहर पहुंचे पीएम मोदी ने आज ब्रिक्स देशों के सदस्यों से मुलाकात कर एक फोटो सेशन में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस वर्ष के अंत में गोवा में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के सभी ब्रिक्स देशों का स्वागत करता हूं

    BRICS leaders meet on the sidelines of the G20 Summit.pic.twitter.com/OvJBUwvjQL

    comedy show banner
    comedy show banner