कार्यकर्ताओं से ऐसे मिलते थे अटल जी, PM ने शेयर किया वीडियो
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज 92वां जन्मदिन है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल जी एक बेहतरीन नेता होने के साथ-साथ एक अच्छे वक्ता और कवि भी थे। एक शानदार वक्ता के रूप में लोगों के दिल जीते।
Wishing our most beloved & widely respected Atal ji a happy birthday. I pray that he is blessed with good health and a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2016
अटल के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके साथ अपने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारे सबसे सम्मानीय और लाडले नेता अटली को जन्मदिन की बधाई। मैं उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"
तस्वीरें: इस पूर्व पीएम का आज है जन्मदिन, UN में दिया था पहली बार हिंदी में भाषण
पढ़ें- अटल बिहारी वापपेयी को इंदिरा गांधी में दिखती थीं दुर्गा
अपने अगले ट्वीट के साथ मोदी ने लिखा, ‘अटलजी जब एक पार्टी कार्यकर्ता से मिलते हैं तो देखिए उनकी सहजता। अटलजी का यह दुलार और सहजता हम सहेज कर रखे हुए हैं।’
See what Atal ji does when he meets a party Karyakarta. This simplicity and warmth of Atal ji we all cherish, pic.twitter.com/qhw7W27MWS
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2016
अटल जी ने अपने व्यवहार से अपने नेताओं का ही नहीं विपक्ष के नेताओं को भी अपनी और आकर्षित करने में माहिर हैं। पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी और माता कृष्णा देवी की संतान अटल बिहारी वाजपेयी को विरासत में कविता और साहित्य मिले। अटल जी आज बीमारी के चलते बोल नहीं पाते हैं। वाजपेयी को मोदी सरकार ने 27 मार्च 2015 को भारत रत्न से नवाजा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।