Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में आदिवासियों के बीच अपना 66वां जन्मदिवस मनाएंगे पीएम मोदी

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 04:03 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 66वां जन्मदिन गुजरात में मनाएंगे। मोदी दक्षिण गुजरात में आदिवासियों के साथ मुलाकात भी करेंगे।

    अहमदाबाद, (आइएएनएस)। पिछले ही हफ्ते गुजरात में जल्दी आने का वादा करके गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल फिर अपने 66वें जन्मदिन पर 17 सितंबर को गुजरात दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन दक्षिण गुजरात में आदिवासियों के साथ मनाएंगे। गृह राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस दौरान गुजरात में उनके कई दौरे प्रस्तावित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि पीएम मोदी आदिवासी बेल्ट में सूरत के पास स्थित नवसारी कस्बे में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। हालांकि अधिकारियों को अभी भी उनके 17 सितंबर का कार्यक्रम स्पष्ट नहीं है। प्राय: मोदी अपने जन्मदिन की शुरूआत गांधीनगर में अपनी मां हीरा बा से मिलकर करते हैं। सालों से उनका यही तरीका रहा है।

    साल 2014 में भी वह पीएम बनने के बाद अपने जन्मदिन पर गांधीनगर में अपने भाई के घर जाकर हीरा बा (98 वर्ष) का आर्शीवाद लेकर आए थे। तब उनकी मां ने उनसे खूब बातें की थीं। अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बेटे मोदी के हाथ मिठाई खाई भी थी। साथ ही पैर छूने पर बा ने प्रेमपूर्वक अपने पीएम बेटे को स्नेह से सौ रुपये का नोट दिया था। इस सादगी पर पूरा देश रीझ गया था। लेकिन पिछले साल वर्ष 2016 में दिल्ली में एक कार्यक्रम के चलते मोदी अपनी बा से मिलने गुजरात नहीं जा पाए थे।

    जीएसटी पर ओबामा ने की मोदी की तारीफ, बताया-'साहसी नीति'

    पिछले माह गुजरातियों को बताई थी अपनी विवशता

    हालांकि, विगत 30 अगस्त को जामनगर में एक सिंचाई परियोजना के उद्घाटन के लिए आए मोदी ने गुजरातियों को अपनी विवशता बताई थी। उन्होंने माना था कि एक अरसे से वह गुजरात नहीं आ पा रहे हैं। इस बात के लिए गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन तक उनसे शिकायत करती रही हैं। उन्होंने कहा था कि पीएम का कामकाज उनके लिए नया होने के कारण वह दिल्ली में ही फंसे रह जाते हैं। लेकिन अब काम के बारे में उन्होंने काफी-कुछ सीख लिया है इसलिए अब गुजरात जल्दी-जल्दी आया करेंगे।

    कबड्डी व वाइब्रेंट गुजरात के लिए भी आएंगे

    इससे पहले मोदी स्वामीनारायण पंथ को प्रमुख स्वामी को श्रद्धांजलि देने 15 अगस्त को सौराष्ट्र के सारंगपुर आए थे। प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन 17 सितंबर के बाद नवंबर के पहले हफ्ते में अहमदाबाद में विश्व कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन करने आएंगे। गुजरात का सीएम रहते हुए मोदी के चुनाव क्षेत्र मणिनगर में यह इलाका आता है। इसके बाद मोदी अगले साल जनवरी के दूसरे हफ्ते वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने आएंगे।

    गुजरात में अगले साल दिसंबर में चुनाव

    गुजरात में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि वोटरों को लुभाने के लिए पार्टी को मोदी की बारंबार गुजरात यात्रा की जरूरत है। पाटीदारों के आरक्षण की मांग और ऊना में दलितों की पिटाई को लेकर मचे बवाल के चलते राज्य में पार्टी को नुकसान होने की आशंका है।

    पीएम मोदी की पाक यात्रा की संभावना पर कूटनीतिक सर्किल में मची खलबली