Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम का वीडियो संदेश, इस दीपावली में सीमा पर तैनात जवानों को करें याद

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 07:27 AM (IST)

    इसके लिए पीएम से पिछले दो-ढाई साल में कई अनुरोध किये गए थे। इससे साफ है कि देश के सैनिकों से जुड़ना उनके दिल के काफी करीब है।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार एक प्रसंग विशेष से संबंधित वीडियो में दिखाई देंगे। वह इस बार दीपावली के मौके पर सैनिकों के मान-सम्मान पर देशवासियों को इस वीडियो में संदेश देते नजर आएंगे। इसके लिए पीएम से पिछले दो-ढाई साल में कई अनुरोध किये गए थे। इससे साफ है कि देश के सैनिकों से जुड़ना उनके दिल के काफी करीब है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से इस दीपावली पर भारत के विभिन्न हिस्सों में तैनात सशस्त्र बलों को याद करने और उन्हें एक पत्र भेजने की अपील की है। यह एक मौका है जब हम सशस्त्र बलों के साथ अपनी खुशियों को बांट सकेंगे, उन्हें अपनी खुशियों में शामिल कर सकेंगे।

    पीएम मोदी का सियासी ग्राफ नहीं घटने से कांग्रेस परेशान

    देश भर में सशस्त्र बलों के प्रति अत्यंत सम्मान एवं प्रशंसा का भाव है। महज तीन मिनट का यह संक्षिप्त वीडियो सभी को सशस्त्र बलों के प्रति आभार और गर्व से भर देगा। वीडियो एक छोटे-से बच्चे के सशस्त्र बलों को एक पत्र के साथ एक 'थैंक यू' रॉकेट भेजने के साथ शुरू होता है। इसमें एक युवा भी है जो सशस्त्र बलों का सम्मान करता है और एक मां है जो दीवाली पर अपने बेटे के घर लौटने का इंतजार कर रही है।

    इस वीडियो के फेसबुक, ट्विटर और अन्य प्लेटफार्म पर काफी प्रचलित होने की उम्मीद है। यह अभियान टीवी (डीडी नेटवर्क), रेडियो (आकाशवाणी), डिजिटल (माय गोव व सोशल मीडिया), मोबाइल (नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप) पर चलाया जाएगा। लोग नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप और आकाशवाणी पर जवानों को अपने संदेश भेज सकते हैं।

    नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर एक विशेष मॉड्यूल शुरू किया गया है। इससे लोग सशस्त्र बलों को विशेष ग्रीटिंग्स या अपने हाथ से लिखा संदेश भेज सकते हैं।

    जवानों को लिखे लोगों के पत्र के आधार पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा। ऑल इंडिया रेडियो जवानों तक लोगों की भावनाएं पहुंचाने के लिए विशेष प्रसारण करेगा। समस्त देशवासियों को इस अभियान से जोड़ने और सशस्त्र बलों के साथ लोगों का संवाद बढ़ाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने भोपाल में भी लोगों से अनुरोध किया था कि जब आप जवानों से मिलें तो उनकी सराहना करें। पीएम बनने के बाद से मोदी ने अपनी दोनों दीपावली सशस्त्र बलों के साथ ही मनाई है।

    अब काला धन छिपाने वालों पर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 'सर्जिकल स्ट्राइक'!