जानिए कौन है ये बच्चा, जिससे मोदी इजराइल में करने वाले हैं मुलाकात
इजराइल में भारत के राजदूत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यह एक कड़े संदेश के साथ बेहद भावनात्मक मुलाकात होगी।
नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अपने इजराइल दौरे पर होंगे। इस दौरान वह मुंबई आतंकी हमले में सुरक्षित बचे इजराइली बच्चे मोशे से भी मुलाकात करेंगे। मोशे उस वक्त महज दो साल का था, जब 2008 में हुए इस हमले में उसकी मां रिवका और पिता गवरूल होल्त्जबर्ग समेत छह अन्य इजराइली नागरिकों की मौत हो गई थी।
मुंबई के नरीमन हाउस समेत पांच अलग-अलग जगहों पर हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी पाक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी। हमले में सुरक्षित बचा मोशो अब 10 साल का हो चुका है। 26/11 के हमले के दौरान मोशे को उसकी भारतीय आया शारदा घटनास्थल से बचाकर ले गई थी। बाद में दोनों को इजराइल लाया गया। फिलहाल मोशे अपने नाना-नानी के साथ रहता है।
इजराइल में भारत के राजदूत डेनियल कारमॉन ने कहा कि पीएम मोदी के मोशे से मुलाकात करने की संभावना है। यह एक कड़े संदेश के साथ बेहद भावनात्मक मुलाकात होगी। पीएम मोदी के इजराइल दौरे के दौरान आतंकवाद का मुद्दा भी प्रमुख मुद्दों में शामिल होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।